1743 ने ही कराया रजिस्ट्रेशन, 15 नवम्बर तक देंगे ट्रेनिंग
इंदौर। इंदौर (Indore) जिले में 21 हजार से अधिक दिव्यांग (Divyaang) रजिस्टर्ड (Registered) है, जिनमें से 14 हजार दिव्यांग मतदाता की श्रेणी में शामिल है। अब इन्हें रोजगार देने से पहले निजी संस्थान (Private Institutions) भी हुनरमंद भी बनाएंगे। कलेक्टर द्वारा जारी किए गए पोर्ट पर 1743 ने ही अब तक रजिस्ट्रेशन कराया है। 15 नवम्बर तक इन सभी को ट्रेंड किया जाएगा।
हर तरह का प्रशिक्षण ले सकेंगे
कलेक्टर आशीषसिंह के निर्देश के अनुसार निजी इकाइयों के माध्यम से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराया जाएगा, जिसमें हर तरह की हुनर दिव्यांग ले सकेंगे। प्रशिक्षण लेने के बाद जिस भी विधा में उनकी रूचि हो, वे वहां नौकरी के लिए अप्लाय भी कर सकेंगे। कलेक्टर ने सभी निजी संस्थानों को प्रशिक्षण देने के लिए पत्र लिखकर सूचित किया है। ज्ञात हो कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत निजी क्षेत्रों में पांच प्रतिशत का आरक्षण का प्रावधान है। इस आधार पर सभी संस्थानों में दिव्यांगों को रोजगार की पात्रता है, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई थी। इस नियम के अनुसार कम्पनियों को दिव्यांगों के लिए अपने कार्यस्थल पर अनुकूलता बनाना होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved