img-fluid

इंदौर: रोजगार देने के पहले संस्थान ही दिव्यांगों को करेंगे हुनरमंद

November 02, 2024

1743 ने ही कराया रजिस्ट्रेशन, 15 नवम्बर तक देंगे ट्रेनिंग

इंदौर। इंदौर (Indore) जिले में 21 हजार से अधिक दिव्यांग (Divyaang) रजिस्टर्ड (Registered) है, जिनमें से 14 हजार दिव्यांग मतदाता की श्रेणी में शामिल है। अब इन्हें रोजगार देने से पहले निजी संस्थान (Private Institutions) भी हुनरमंद भी बनाएंगे। कलेक्टर द्वारा जारी किए गए पोर्ट पर 1743 ने ही अब तक रजिस्ट्रेशन कराया है। 15 नवम्बर तक इन सभी को ट्रेंड किया जाएगा।



शहर की विभिन्न बड़ी बड़ी होटल, हास्पिटल, कम्पनियां व मल्टी नेशनल कम्पनियां भी अब दिव्यांगो को अपने संस्थान में कार्य करने के लिए न केवल कुशलता देने जा रही है, बल्कि कलेक्टर द्वारा तैयार किए गए पोर्टल के माध्यम से रोजगार भी मुहैया कराएगी। कलेक्टर आशीषसिंह ने दिव्यांगजनों को मुख्यधारा से जोडऩे के लिए अभिनव पहल की है। रोजगार पोर्टल पर पंजीयन के बाद दिव्यांगों को प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके लिए 4 से 15 नवम्बर तक कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी। इस संबंध में इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, नर्सिंग एसोसिएशन के कर्ताधर्ताओं से चर्चा की गई है। जल्द ही 20-20 निजी इकाइयों के एचआर एक एक घंटे की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करेंगे।

हर तरह का प्रशिक्षण ले सकेंगे
कलेक्टर आशीषसिंह के निर्देश के अनुसार निजी इकाइयों के माध्यम से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराया जाएगा, जिसमें हर तरह की हुनर दिव्यांग ले सकेंगे। प्रशिक्षण लेने के बाद जिस भी विधा में उनकी रूचि हो, वे वहां नौकरी के लिए अप्लाय भी कर सकेंगे। कलेक्टर ने सभी निजी संस्थानों को प्रशिक्षण देने के लिए पत्र लिखकर सूचित किया है। ज्ञात हो कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत निजी क्षेत्रों में पांच प्रतिशत का आरक्षण का प्रावधान है। इस आधार पर सभी संस्थानों में दिव्यांगों को रोजगार की पात्रता है, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई थी। इस नियम के अनुसार कम्पनियों को दिव्यांगों के लिए अपने कार्यस्थल पर अनुकूलता बनाना होगी।

Share:

Jammu-Kashmir: अनंतनाग में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो दहशतगर्द ढेर

Sat Nov 2 , 2024
जम्मू. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) में शनिवार सुबह सेना (army) और आतंकियों (terrorists ) के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें सुरक्षाबलों ने दो दहशतगर्दों को ढेर कर दिया। एनकाउंटर का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सुरक्षाबल आतंकियों को ठिकानों का पता लगाकर उनके खात्मा का इंतजार कर रहे हैं। वहीं वीडियो में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved