• img-fluid

    INDORE : शहर के बड़े अस्पतालों में कोरोना मरीजों से भर गए बेड

  • February 26, 2021

     


    11 फीसदी तक पहुंचा पॉजिटिव रेट… रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट की कमी से घट गई सैम्पलिंग भी
    इंदौर। कोरोना मरीजों (Corona Patient) की संख्या में इजाफे के साथ ही शहर के बड़े और प्रमुख अस्पतालों में कोरोना मरीजों से बेड भर गए हैं। 300 से ज्यादा कोरोना मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। ऐसे 807 मरीज उपचाररत बताए गए हैं, जिनमें अस्पतालों के अलावा होम आइसोलेशन में भी कई मरीज इलाज करवा रहे हैं। पॉजिटिव (Positive) रेट  भी 11 प्रतिशत तक पहुंच गया।


    पिछले कुछ दिनों से कोरोना की सैम्पलिंग (Sampling) दर भी घट गई। अभी रोजाना दो से डेढ़ हजार के आसपास ही सैम्पल लिए जा रहे हैं। कल भी 1449 सैम्पलों की ही जांच की गई, जिसमें 96 पॉजिटिव मिले, 1340 नेगेटिव। मरने वालों की संख्या 933 तक पहुंच गई है। वहीं 807 मरीजों का इलाज चल रहा है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट का टोटा हो गया है, जिसके चलते सैम्पलिंग घट गई। कल भी मात्र 121 सैम्पल ही रैपिड एंटीजन के लिए गए, जबकि शेष 1263 आरटीपीसीआर (RTPCR) टेस्ट किए गए। भोपाल से रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट आती है, लेकिन शासन के पास भी फिलहाल किट का टोटा है। हालांकि कुछ दवा कम्पनियों ने मार्केट में ये टेस्टिंग किट उतार दी है, जो मेडिकल स्टोर पर भी उपलब्ध है। इधर निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के बेड आरक्षित हैं, लेकिन जो बड़े प्रमुख बॉम्बे हॉस्पिटल (Bombay Hospital) जैसे अस्पताल हैं, वहां लगभग सारे बेड कोरोना मरीजों से भर गए। वहीं कुछ मरीजों को आईसीयू ( ICU) समें भर्ती करना पड़ रहा है। 10 से 11 फीसदी तक पॉजिटिव रेट पहुंच गया है। अब आने वाले दिनों में सैम्पलिंग बढ़ाई जाएगी।


    एक लाख से अधिक पेम्प्लेट बंटवा रहा है निगम
    कोरोना संक्रमण बढऩे के साथ मास्क सहित कोविड गाइडलाइन का पालन सख्ती से करने के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं नगर निगम एक लाख से अधिक पेम्प्लेट जागरूकता अभियान के अंतर्गत बंटवा रहा है। आयुक्त प्रतिभा पाल के मुताबिक कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है।

    Share:

    नामांतरण के लिए विज्ञप्ति से लेकर हाजिरी तक की दुविधा

    Fri Feb 26 , 2021
    अग्निबाण द्वारा नामांकन दुविधा प्रकाशित करते ही पीडि़तों का दर्द फट पड़ा इंदौर। किसानों के लिए भूमि का नामांतरण Nomination) और बटांकन सबसे अहम जरूरत होती है। सरकार नामांतरण की प्रक्रिया के सरलीकरण के लिए जहां रजिस्ट्री से सीधे नामांतरण का प्रस्ताव बना रही है, वहीं जिला प्रशासन (District Administration) उसे और जटिल किए जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved