img-fluid

इंदौर: इंस्टाग्राम पर एक माह पूर्व दोस्ती हुई, जबरदस्ती नहीं करने दी तो कर दी हत्या

December 13, 2023

इंदौर। जबरन कॉलोनी में पिछले दिनों हुई एक युवती की हत्या (murder) में शामिल आरोपी को कल देर रात पुलिस ( police) गुना (Guna)से इंदौर ले आई। आरोपी ने स्वीकार किया कि एक माह पहले मृतका निकिता प्रजापति (Nikita Prajapati) से उसकी इंस्टाग्राम (Instagram) पर दोस्ती हुई थी और बाद में वह इंदौर आ गया था। फरवरी माह में इसकी शादी (marriage)होने वाली थी, इसके पहले हत्या कर बैठा। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए आरोपी प्रवीण पिता रणवीर धाकड़ निवासी ग्राम परसोदा गुना को गिरफ्तार कर लिया था। कड़ी पूछताछ के बाद उसने अपना जुल्म कबूल कर लिया। रावजी बाजार थाना प्रभारी अमोद सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी प्रवीण नंदानगर में अलमारी बनाने वाली कंपनी में सेल्स मैनेजर था। उसने पूछताछ में बताया कि नवंबर माह में निकिता ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती का मैसेज किया था। उसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई थी।


डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा

हत्याकांड के तीन दिन पूर्व ही युवती ने ढाई हजार रुपए में जबरन कॉलोनी में किराए पर मकान लिया था। एक दिन पूर्व आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया था। उसके इनकार करने पर प्रवीण ने पास में पड़ी कैंची उसके गले में मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि सात माह पूर्व ही वह इंदौर आया था। परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि प्रवीण की 29 फरवरी 2024 को शादी होने वाली थी। पुलिस इस इस बात की जांच करेगी कि युवती से रेप तो नहीं हुआ। पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने स्लाइड बनाई है, जिसके आधार पर डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा।

Share:

श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी: माता वैष्णों देवी की यात्रा होगी आसान, भवन से भैरो घाटी तक रोप-वे की ऑनलाइन सर्विस शुरू

Wed Dec 13 , 2023
जम्मू। श्रीमाता वैष्णों देवी (Shrimata Vaishno Devi) श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। अब भवन से भैरो घाटी रोप-वे की ऑनलाइन सर्विस (Online Service) शुरू हो गई है। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने बुकिंग सुविधा का उद्घाटन किया। सिन्हा ने कहा कि श्रद्धालुओं को श्राईन बोर्ड (Shrine Board) बेहतर यात्रा सुविधाएं देने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved