1800 हथियार के साथ तो 1600 नशा बेचते-पीते पकड़ाए
इंदौर। शहर में नशा (Drugs) और अवैध हथियार (Illegal Weapons) किस तादाद में आ रहे हैं इसका प्रमाण यह है कि इंदौर पुलिस (Indore Police) ने इस साल अब तक 1800 लोगों को अवैध हथियार के साथ तो 1600 लोगों को नशा (Drugs) बेचते या फिर पीते पकड़ा है।
इस हिसाब से अवैध हथियारों को बात करें तो हर माह पुलिस 160 के लगभग लोगों को अवैध हथियार जैसे चाकू (Knives), तलवार, देसी पिस्टल (Desi Pistol) के साथ पकड़ती है। वहीं नशे की बात करें तो 145 के लगभग लोग हर माह नशा बेचते या फिर पीते शहर में पकड़े गए हैं। यह बताता है कि शहर के हर हिस्से में नशे (Drunk) का कारोबार हो रहा है। देहात हो या शहरी क्षेत्र सभी स्थानों पर नशेड़ी सक्रिय हैं और यही अपराध की जड़ है। अब तक शहर में हर साल 25 हजार के आसपास केस दर्ज होते थे, लेकिन इस साल यह आंकड़ा 27 हजार से अधिक हो गया है।
एमडी ड्रग्स रैकेट सबसे बड़ा
इस साल की शुरुआत में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने टेंट व्यवसायी (Tent Businessman) और उसके साथियों को पकडक़र 70 किलो एमडी ड्रग्स (MD Drugs) जब्त की थी। इसके बाद पांच बार क्राइम ब्रांच (Crime Branch) बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स (MD Drugs) जब्त कर चुकी है। अब तक क्राइम ब्रांच (Crime Branch) इस मामले में 36 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
55 देसी पिस्टल का भी रिकॉर्ड
शहर में यूं तो हर साल क्राइम ब्रांच (Crime Branch) दो सौ से अधिक देसी पिस्टल जब्त करती है, लेकिन अब तक क्राइम ब्रांच एक साथ 50 देसी पिस्टल जब्त कर चुकी है। इस साल क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने कुछ दिन पहले जलसिंह सिकलीगर और उसके साथियों से एक साथ 55 देसी पिस्टल जब्त की हैं, जो अब तक का रिकॉर्ड है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved