बुकिंग काउंटर के साथ-साथ बैटरी कार के स्टॉप बनना शुरू, 30 रुपए शुल्क लगेगा
इन्दौर। कई वर्षों से जू में बैटरी कार चलाने का मामला अटका पड़ा था, जो आने वाले एक माह में पूरा होने जा रहा है। बैटरी कार के लिए निगम ने एक प्राइवेट फर्म को काम सौंपा है और उसने जू में बुकिंग काउंटर बनाने से लेकर आठ स्थानों पर स्टॉप बनाने के काम शुरू कर दिए हैं। 30 रुपए किराया देकर दर्शक जू परिसर में अलग-अलग स्थानों पर घूम सकेगा और यह पूरा कार्य बीओटी पद्धति पर कराया जा रहा है।
प्राणी संग्रहालय को संवारने के काम अभी चल ही रहे हैं और नए पिंजरों के साथ-साथ कई कार्य कराए जा रहे हैं। पूरे जू परिसर में हरियाली के लिए रंग-बिरंगे पौधे लगाने के साथ-साथ वहां कर्मचारियों की मदद से घास उगाई जाएगी, ताकि ताजी घास तोडक़र शाकाहारी वन्य प्राणियों को दी जा सके। इसके अलावा कुछ नए मेहमानों को लाने की तैयारियां भी चल रही हैं। इनमें व्हाइट टाइगर से लेकर कई देशी-विदेशी परिंदे और ब्लैक टाइगर के साथ-साथ कुछ अन्य वन्य प्राणी शामिल हैं। प्रभारी अधिकारी डॉ. उत्तम यादव के मुताबिक जू में बैटरी कार शुरू करने का काम प्रारंभ हो चुका है। एक एजेंसी को बोओटी पद्धति पर काम सौंपा गया है। कंपनी द्वारा वहां तमाम संसाधन लगाए जा रहे हैं और बुकिंग काउंटर शुरू करने के साथ-साथ आठ स्टॉप जू परिसर में बनाए जा रहे हैं, जहां दर्शक उतरकर आसपास के पिंजरों और क्षेत्रों का अवलोकन कर सकेंगे। जिन स्थानों पर दर्शक उतरेंगे, वहां अवलोकन के बाद आने वाली दूसरी कार से वे बैठकर मुख्य द्वार तक जा सकेंगे। इसके लिए 30 रुपए का किराया प्रति सीट निर्धारित किया गया है।
पहले दौर में दो और बाद में चार कार चलेंगी
अधिकारियों के मुताबिक प्राणी संग्रहालय में बैटरी कार को एक माह में शुरू करने की तैयारी है, जिसके चलते तेजी से कार्य चल रहे हैं। पहले दौर में दो कार चलाई जाएंगी और इसके बाद चार कार पूरे जू परिसर में दौड़ेंगी। हालांकि निगम ने पहले भी एक फर्म को ठेका दिया था, लेकिन काम शुरू होने के पहले ही फर्म ने हाथ खड़े कर दिए थे, जिसके चलते यह प्रोजेक्ट कागजों में उलझकर रह गया था।
बर्ड फ्लू के कारण नहीं शुरू हुआ ओपन पिंजरा
निगम द्वारा कुछ दिनों पहले परिंदों का ओपन पिंजरा तैयार किया गया है, जिसमें मकाऊ तोते से लेकर कई दुर्लभ प्रजाति के पक्षी लाए गए हैं। अन्य शहरों से भी बड़े पैमाने पर परिंदों को ओपन पिंजरों में लाकर रखा गया है। अधिकारियों के मुताबिक वर्तमान में बर्ड फ्लू के चलते ओपन पिंजरे का शुभारंभ नहीं किया गया है और दर्शकों का प्रवेश अभी प्रतिबंधित ही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved