इंदौर। नगर निगम (municipal corporation) और प्रशासन (Administration) द्वारा बेसमेंट (Basements) में अवैध रूप से बनाए गए कार्यालयों (Offices) और गोडाउनों (Godowns) को सील करने की कार्रवाई निरंतर जारी है। इसी के चलते आज सुबह-सुबह अफसरों की टीम ने उषा नगर, वायएन रोड और धेनु मार्केट में कई व्यावसायिक संस्थानों पर कार्रवाई करते हुए उनके बेसमेंट में पार्किंग की जगह बनाए गए गोदाम व ऑफिस सील किए। कई शोरूम में सुबह कर्मचारी पहुंचे थे, लेकिन उन्हें वहां से गाडिय़ों का सामान हटाने का मौका भी नहीं मिला।
आज दिनभर में कई संस्थानों के बेसमेंट में भी होगी कार्रवाई
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक हर झोन के अंतर्गत व्यावसायिक इमारतों के बेसमेंट में पार्किंग की जगह बनाए गए गोडाउन और ऑफिसों की सूची निगम द्वारा पूर्व में ही तैयार कर ली गई थी और भवन अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों से तालमेल के साथ अब इन स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है। आज दोपहर में फूटी कोठी चौराहे से द्वाराकपुरी होते हुए हवा बंगला तक मुख्य मार्ग पर बनी कई बड़ी इमारतों के बेसमेंट में भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर विजय नगर झोन के अंतर्गत भी कुछ बड़ी कार्रवाई की तैयारी निगम और प्रशासन के अफसर कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved