• img-fluid

    INDORE : देह व्यापार में पकड़ में आई बांग्लादेशी युवती बोली हल्दी का उबटन लगाकर कराते थे शोषण

  • November 26, 2021

    15 साल की उम्र में दलालों के हाथ लग गई, तारों के नीचे से भारत लाई गई
    इंदौर।
    देह व्यापार (Prostitution) में विजय नगर पुलिस (Vijay Nagar Police) के हाथ आए बांग्लादेशी (Bangladeshi) मामून हुसैन (Mamoon Hussain) उर्फ विजय दत्त सहित उसके साथियों और तीन कॉलगर्ल से लंबी पूछताछ की जा रही है। दलालों के अलावा देह व्यापार (Prostitution)  में लिप्त जो युवतियां पुलिस के हाथ लगी हैं, उनमें से एक ने अपनी दास्तां सुनाते हुए पुलिस को बताया कि 15 साल की उम्र में ही उसे बांग्लादेश (Bangladesh) से भारत की सीमा में तारों के नीचे से दाखिल कराया गया। दलाल इतने बेदर्द थे कि वे हल्दी का उबटन लगाकर शोषण कराते थे। यही नहीं, कई तरीकों से यातनाएं भी देते थे।


    दलालों से टीआई तहजीब काजी (TI Tehzeeb Qazi)  और उनकी टीम पूछताछ कर रही है, जबकि जो युवतियां गिरफ्त में आईं उनसे महिला थानेदार (Mahila SHO) पूछताछ कर रही हैं। एक युवती ने पूछताछ में राज उगलते हुए बताया कि वह जब 15 साल की थी तो उसकी मां का निधन हो गया था। स्कूल फीस भरने की व्यवस्था नहीं थी। एक पेड़ के नीचे खड़ी होकर रो रही थी। तभी एक युवक और युवती मिले और कहने लगे कि भारत अच्छा देश है, वहां चलो। पढ़ाई भी पूरी कर पाओगी और काम भी भरपूर मिलेगा। वह दोनों की बातों में आ गई और तारों के सहारे दोनों उसे भारत की सीमा में दाखिल कराने के बाद मुर्शिदाबाद लेकर आए और फिर एक घर में छोडक़र चले गए। बाद में कोलकाता लाया गया। यहां यातनाएं दी गईं और देह व्यापार में धकेला गया। हल्दी का उबटन लगाकर शोषण किया जाता था। कुछ दिन कोलकाता में रखने के बाद मुंबई में एक दलाल को एक लाख में बेच दिया। इसके बाद देह व्यापार के लिए उसे इंदौर भी लाया गया। यह तो थी एक युवती की दास्तां। पकड़ में आई दोनों युवतियों ने भी कुछ इसी तरह अपनी दास्तां सुनाई।


    मामून का ऐसे जुड़ा था इंदौरी कनेक्शन
    मामून उर्फ विजय दत्त का सबसे पहले लसूडिय़ा क्षेत्र (Lasudia Area ) में रहने वाले दलाल शैजल से संपर्क हुआ था। दरअसल शैजल का लसूडिय़ा में आलीशान बंगला है। बंगले में ही बियर बार सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं हैं। उसने मुंबई के दलाल जीवन बाबा की बेटी से शादी की थी। जीवन बाबा ने ही अपने दामाद को लड़कियां सप्लाई करने के धंधे में उतारा था।

    Share:

    भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति में विजयवर्गीय सहित प्रदेश पदाधिकारी भी जुटे

    Fri Nov 26 , 2021
    अगले साल होने वाले चुनावों को लेकर बन सकती है रणनीति, सख्ती दिखा सकते हैं प्रदेश प्रभारी इंदौर। भाजपा (BJP) की तीन दिनी मैराथन बैठक का आज आखिरी दिन है और आज प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो रही है, जिसमें प्रदेश प्रभारी सहित राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (National General Secretary Kailash Vijayvargiya) भी शामिल हो रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved