img-fluid

इंदौर को मिलेगी बड़ी सौगात, 25 दिसम्बर से शुरू होगा इंटरनेशनल एयर कार्गो

December 13, 2020

कृषि, फार्मा, जेम्स एंड ज्वेलरी समेत कई सेक्टर्स को होगा फायदा

इन्दौर। इंदौर से इंटरनेशनल एयर कार्गो की शुरुआत होने जा रही है। यह एक ऐसी सुविधा है, जो पूरे क्षेत्र की किस्मत बदल सकती है। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर से सीधे अंतरराष्ट्रीय बाजार में माल भेजना आसान हो जाएगा। इंदौर एयरपोर्ट से इंटरनेशनल एयर कार्गो का उद्घाटन सम्भवतः 25 दिसम्बर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों से होगा।

सांसद लालवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने इंदौर को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में एक्सपोर्ट की बड़ी भूमिका है। इंदौर से सीधे इंटरनेशनल कार्गो के शुरू होने से कृषि समेत कई उद्योगों को बड़ा फायदा होगा। उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उद्घाटन के लिए निवेदन किया है और सम्भवतः 25 दिसंबर को इसका शुभारंभ होगा।

सांसद ने कहा कि किसी भी औद्योगिक क्षेत्र और शहर के विकास में इंटरनेशनल कार्गो की बहुत बड़ी भूमिका होती है। पूरे देश में कार्गो हैंडलिंग चार्ज इंदौर में सबसे कम है और इसका फायदा शहर के एक्सपोर्टर्स को भी मिलेगा। जीएसटी लागू होने के बाद इंदौर देश की लॉजिस्टिक्स कंपनियों के लिए पसंदीदा जगह बन चुका है और इंटरनेशनल एयर कार्गो की सुविधा शुरू होने से इसमें तेज़ी से तरक्की होगी।

सांसद शंकर लालवानी इंटरनेशनल कार्गो के सुचारु संचालन के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और इसी संदर्भ में पीथमपुर में एसईजेड और नॉन एसईजेड में काम कर रही फार्मा कंपनियों के लिए बड़ी बैठक अगले हफ्ते होगी। साथ ही किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में माल भेजने और उपलब्ध अवसरों के बारे में जानकारी देने के लिए जल्द ही एक बड़ी बैठक करेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

हैम्पशायर ने तेज गेंदबाज रेयान स्टीवेन्सन के साथ अपने करार को एक साल बढ़ाया

Sun Dec 13 , 2020
हैम्पशायर। हैम्पशायर ने तेज गेंदबाज रेयान स्टीवेन्सन के साथ अपने करार को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। अब वह 2021 के अंत तक क्लब में बने रहेंगे। करार विस्तार पर स्टीवेन्सन ने कहा,”मैं 2021 में हैम्पशायर के साथ अपनी यात्रा जारी रखने पर बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। मैं इस सर्दी और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved