इंदौर। सिमरोल थाना क्षेत्र (Simrol Police Station Area) में आईआईटी बीटेक प्रथम वर्ष छात्र (Student) ने अपने हॉस्टल (Hostel) के रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली, सूचना मिलने के बाद छात्र के दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सिमरोल पुलिस के मुताबिक सिमरोल क्षेत्र के आईआईटी केंपस के हॉस्टल में रहने वाले छात्र रोहित ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात रोहित के दोस्तों ने उसे होटल में खाना खाने के लिए जाने के लिए बोला लेकिन वह अपने हॉस्टल में ही रुक गया, लेकिन जब दोस्त खाना खाकर लौटे।
तो उन्होंने देखा कि वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया छात्र रोहित मूलतः तेलंगाना का रहने वाला था और यहां रहकर आईआईटी में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। फिलहाल मामले में आत्महत्या का कारण ऑनलाइन बैटिंग की लत भी सामने आ रही है। मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, मृतक के मोबाइल को पुलिस ने जप्त किया है परिजनों ओर दोस्तो बयान के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved