• img-fluid

    इंदौर: महिला टीचर के जाल में फंसे बी फार्मा स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया, पीड़ित परिवार कर रहा है कार्यवाही की मांग

  • August 07, 2024

    इंदौर: एक प्राइवेट कोचिंग (Private Coaching) क्लास में इंग्लिश पढ़ने वाली महिला टीचर (Female Teacher) के जाल में फंसे 19 साल (19 Years) के बी फार्मा स्टूडेंट (B Pharma Student) ने सुसाइड (Suicide) कर लिया। इससे पहले महिला टीचर ने उसे ब्लैकमेल (Blackmail) किया और जब स्टूडेंट ने बात मानने से इनकार कर दिया तो पुलिस से शिकायत कर दी। स्टूडेंट के घर वालों का आरोप है कि, पुलिस ने पूछताछ के नाम पर हिरासत में लिया और 45 हजार रुपए लेने के बाद छोड़ा। FIR दर्ज नहीं करने और दोनों पार्टियों के बीच समझौता करवाने के बदले में 3 लाख रुपये की मांग की गई। इसके कारण तनाव की स्थिति बन गई और इसी तनाव के कारण छात्र ने सुसाइड कर लिया।

    पुलिस के मुताबिक, गौरव पुत्र राजू हाड़ा (19 साल) भागीरथपुरा का रहने वाला था। बी. फार्मा का स्टूडेंट था। मंगलवार रात को उसकी छोटी बहन ने उसे फंदे पर लटके देखा। इसके बाद पिता को सूचना दी। परिजन नजदीकी अस्पताल ले गए। यहां से एमवाय हॉस्पिटल भेज दिया गया, जहां डॉक्टरों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई करेगी।


    परिवार ने बताया, ‘गौरव ने 11 महीने पहले इंग्लिश की कोचिंग जाना शुरू किया था। इंग्लिश पढ़ाने वाली टीचर उससे तीन-चार साल बड़ी है। गौरव का टीचर से अफेयर हो गया। संबंध गहराने के बाद टीचर उसे अलग-अलग तरह से ब्लैकमेल करने लगी। वह गौरव को दूसरी लड़कियों से बात करने से रोकने-टोकने भी लगी। उससे कई बार हजारों रुपए लिए। पिता ने एक बार रुपए चुराते पकड़ा तो गौरव ने बताया कि टीचर उसे ब्लैकमेल कर रही है।’ उनका कहना है कि टीचर ने गौरव को रेप केस में फंसाने की धमकी दी। इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर मैसेज किए। फिर गौरव की शिकायत करने थाने पहुंच गई।

    गौरव के परिजन का आरोप है कि दो महिला पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को गौरव को धमकाया। उसके पिता से 45 हजार रुपए वसूले, तब जाकर छोड़ा। गौरव के पिता का आरोप है कि महिला थाने में गौरी तिवारी और कौशल्या मैडम ने 3 लाख रुपए मांगे थे। हमने उनको गौरव और टीचर के बीच की मोबाइल चैट बताना चाहा, लेकिन उन्होंने नहीं देखी।

    Share:

    अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के खिलाफ ड्रग्स मामला तुच्छ और अफसोसजनक, हाईकोर्ट ने रद्द की एफआईआर

    Wed Aug 7 , 2024
    मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) से पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) को ड्रग्स (Drugs) से जुड़े एक मामले में बड़ी राहत मिली है। अदालत ने उनके खिलाफ 2016 में दर्ज ड्रग तस्करी मामले को खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि कुलकर्णी के खिलाफ कार्यवाही स्पष्ट रूप से तुच्छ और अफसोसजनक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved