450 से ज्यादा आउटफाल्स बंद कर पूरा नाला सुखा दिया
आज सचिव जाएंगे देखने, अब सिर्फ बारिश का पानी ही बहेगा नाले में
इन्दौर। कान्ह नदी (Kanh River) के हिस्सों को संवारने के साथ-साथ नालों में भी गंदे पानी के आउटफाल्स (Outfalls) बंद करने का सिलसिला जारी है। कई स्थानों पर काम चल रहा है और कल आजादनगर (Azadnagar) से संविदनगर (Samvidnagar) तक के नाले का काम पूरा कर लिया गया। 450 से ज्यादा मेजर और छोटे-बड़े आउटफाल्स बंद कर दिए गए। नाला सूखने के बाद अब वहां सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जाएंगे और नाले के आसपास के मकानों की दीवारों और हिस्सों को रंग-बिरंगी पेंटिंग (Painting) से सजाया-संवारा जा रहा है। कल दिनभर नाले की बदली दशा को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगती रही और आज केंद्रीय सचिव मिश्र अधिकारियों के साथ वहां दौरा करने जाएंगे।
नगर निगम (Municipal Corporation) ने पंचकुइया, मूसाखेड़ी, पीलियाखाल, गाडराखेड़ी सहित कई नालों की सफाई करने के साथ-साथ उसमें गिरने वाले गंदे पानी के आउटफाल्स बंद करने का अभियान शुरू किया था। कई रहवासियों ने अपने-अपने घरों की सीवरेज लाइन के कनेक्शन नाले में खुले छोड़ दिए थे, जिसके कारण वहां गंदगी बहती थी। बड़े पैमाने पर कुछ माह से निगम अमला नाला टेपिंग के काम में जुटा था और इसके लिए सडक़ों पर जगह-जगह खुदाई के काम किए गए थे। नगर निगम अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक आजादनगर नाले से आउटफाल्स बंद करने का काम 6 माह पूर्व शुरू किया गया। यह नाला आजादनगर से शुरू होकर शिव कालोनी, विराट नगर, चौधरी पार्क, आजादनगर श्मशान, मदीना नगर से होते हुए संवादनगर में खत्म होता है। वहां से इसका पानी कान्ह नदी के हिस्सों में बहने लगता है। 70 मेजर आउटफाल्स इस नाले में छोड़े गए थे, जो बंद कर दिए गए और साथ ही रहवासियों द्वारा सीवरेज लाइनों के 370 आउटफाल्स भी नालों में खुले छोड़ रखे थे, जिन्हें बंद करने का काम शुरू किया गया था।
अब अलग-अलग पेंटिंग से नजारा बदला
नगर निगम ने आजादनगर से संवादनगर तक के नाले से 450 से ज्यादा आउटफाल्स बंद करने के बाद उसके आसपास के क्षेत्रों को संवारने का काम शुरू किया। कई हिस्सों में पौधारोपण कर जालियां लगाई गई हैं। इसके अलावा नाले से सटे मकानों की दीवारों पर रंग-बिरंगी पेंटिंग (Painting) की गई है, जिससे पूरे नाले के हिस्से का नजारा ही बदल गया है। अलग-अलग हिस्सों में नाले पर हुए कार्यों को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है। कल ही वहां नाला टेपिंग से संबंधित सारे कार्य पूरे कर लिए गए। पूरा नाला 3.7 किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है और अभी वहां सौंदर्यीकरण के कार्य और कराए जाएंगे। आज भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्र (Durgashankar Mishra) अफसरों के साथ वहां अवलोकन करने जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved