• img-fluid

    फरवरी में तीन दिन चलेगी इंदौर-अयोध्याधाम स्पेशल ट्रेन

  • January 23, 2024

    • टाइम टेबल जारी, दोपहर एक बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12.10 पहुंचेगी अयोध्या

    इंदौर। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पश्चिम रेलवे ने इंदौर से अयोध्याधाम के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। यह ट्रेन 10, 17 और 24 फरवरी को दोपहर एक बजे इंदौर से चलकर अगले दिन दोपहर 12.10 बजे अयोध्याधाम पहुंचेगी और वापसी में अयोध्याधाम से 12, 19 और 26 फरवरी को चलकर अगले दिन रात 8.05 बजे इंदौर आ जाएगी।

    यह ट्रेन इंदौर से अयोध्या तक रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), उरई, कानपुर और लखनऊ होकर चलाई जाएगी। इस ट्रेन में इंदौर से अयोध्या का सफर लगभग 1118 किलोमीटर लंबा होगा। इंदौर से अयोध्या जाते समय यह ट्रेन (09309) गंतव्य तक पहुंचने में 23 घंटे 10 मिनट का समय लेगी, जबकि अयोध्या से इंदौर आते समय ट्रेन (09310) में 22 घंटे 15 मिनट का समय लगेगा। ट्रेन में स्लीपर के 20 और दो एसएलआर श्रेणी के समेत कुल 22 कोच होंगे।


    अत्यधिक लंबे रूट के कारण यात्री मिलने में संशय
    जानकारों का कहना है कि जो रूट इंदौर-अयोध्या ट्रेन को दिया गया है, वह काफी लंबा और अत्यधिक समय खपाने वाला है। इस कारण अयोध्या स्पेशल ट्रेन को ज्यादा यात्री मिलने में संशय है। ज्यादा शहरों को कवर करने के लिए ट्रेन को घुमाकर चलाया जा रहा है। मसलन इंदौर से रतलाम-नागदा होकर उज्जैन पहुंचने में ट्रेन को 4.30 घंटे का समय लग रहा है। वापसी में भी ट्रेन उज्जैन से इंदौर आने में करीब 4.30 घंटे ले रही है। ऐसी विसंगतियां और भी स्टेशनों के लिए हैं। इससे इंदौर के यात्रियों का समय भी ज्यादा लगेगा और जबरन ज्यादा किराया भी भुगतना होगा।

    Share:

    10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी, आज दोपहर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

    Tue Jan 23 , 2024
    इंदौर। 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं डेढ़ सप्ताह में शुरू हो जाएंगी। इस बार परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऐप भी तैयार किया गया है। आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भोपाल के अधिकारी सभी जिलों में जिला पंचायत सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य प्रमुख अधिकारियों को इस बारे में जानकारी देंगे। इसके बाद केंद्राध्यक्षों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved