नियम तोड़ती सौ से ज्यादा स्कूल बसों पर कार्रवाई
इंदौर । स्कूल बसों (School Buses) पर रोज होती कार्रवाई (Action) के बाद भी बच्चों को ले जाते स्कूली वाहन (School Vehicles) नियम तोड़ रहे हैं। आज सुबह यातायात पुलिस (Traffic Police) ने ऐसे ही नियम तोड़ते ऑटो, वैन और मैजिक पर कार्रवाई की। प्रमुख चौराहों पर यातायात पुलिस ने आज फिर सुबह सात बजे से अभियान चलाया।
विभिन्न चौराहों के साथ ही होमगार्ड चौराहा (Home Guard Crossroads) पर 15 से ज्यादा ऑटो, मैजिक और वैन पर कार्रवाई हुई, जो हाईकोर्ट (High Court) की गाइडलाइन (Guideline) के विरुद्ध चल रहे थे। कई ऑटो में क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को बैठा रखा था, जिन पर चालानी कार्रवाई की गई। वहीं कई वैन और मौजिक में भी यही हाल पाए गए। साथ ही अन्य मानकों में भी कई वाहन खरे नहीं उतरे, जिन पर क्यूआरटी-3 ने चालानी कार्रवाई कर समझाइश के बाद छोड़ा।
स्कूली बसों की कैंपस में जाकर जांच
कल चली कार्रवाई में सडक़ के साथ ही स्कूलों के कैंपस में भी जाकर स्कूल बसों की जांच की गई। कल सौ से ज्यादा स्कूल बसों के चालान बनाए गए। इनमें से कई के लंबित चालान निकले तो कई बसों में कमियां मिलीं। खजराना यातायात प्रबंधन बीट के साथ ही पलासिया यातायात प्रबंधन बीट ने क्षेत्र के स्कूलों में जाकर कैंपस में लंबित ई-चालानों की जानकारी निकाली और स्कूल बसों की जांच कर मौके पर ही समन शुल्क की वसूली की। यातायात पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार से चल रही लगातार जांच के बाद कुछ हद तक सकारात्मक परिणाम नजर आने लगे हैं। स्कूल प्रबंधन ने भी अपने स्कूल बसों के चालकों के साथ सहायकों को समझाइश भी दी है और नियमों का पालन करने के लिए कहा है। हालांकि, यातायात पुलिस इस अभियान को फिलहाल लगातार चलाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved