आज 11 बजे से शुरुआत – 10 नए वाहनों की लांचिंग भी होगी- सराफा, छप्पन दुकान के व्यंजनों का लुत्फ ले सकेंगे
इंदौर। प्रदेश का पहला ऑटो एक्स-पो (Auto Expo) आज से इंदौर में शुरू हो रहा है। 11 बजे मंत्री राजवर्धन दत्तीगांव (Minister Rajvardhan Dattigaon) और तुलसीराम सिलावट (Tulsiram Silawat) इसका उद्घाटन करेंगे और कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) भी आएंगे। ऑटो एक्स-पो की जानकारी देते हुए कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) और एमपीएसआईडीसी के एमडी रोहन सक्सेना ( MD Rohan Saxena) ने बताया कि 25 एकड़ में फैला यह ऑटो एक्स-पो जीरो वेस्ट ईवेंट भी रहेगा। 100 से अधिक ऑटो मोबाइल कम्पनियां इसमें शामिल हो रही है, जिनमें वाहनों के साथ-साथ ऑटो पाटर््स (Auto Parts) और अन्य स्टॉल भी रहेंगे। 10 नए वाहनों (Vehicles) की लॉन्चिंग भी कम्पनियों द्वारा की जाएगी और एक करोड़ रुपए से अधिक कीमत की लग्जरी गाडिय़ां भी इंदौर की जनता को देखने के लिए मिलेगी। स्वच्छता के साथ-साथ निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले वाहनों, बुलडोजर सहित इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की बड़ी रेंट इस ऑटो एक्स-पो में रहेगी।
INDORE :
आज से तीन दिन का यह ऑटो एक्स-पो (Auto Expo) शुरू हो रहा है। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा (Divisional Commissioner Dr. Pawan Kumar Sharma) ने भी कल दोपहर ऑटो एक्स-पो (Auto Expo) की तैयारियों का अवलोकन किया और फिर वे पीथमपुर स्थित ऑटो टेस्टिंग ट्रैक नेट्रेक्स (High Speed Auto Testing Track Netrex) को देखने भी पहुंचे और यहां हेलीपेड के साथ-साथ हाईस्पीड ट्रैक का अवलोकन भी किया। दरअसल मुख्यमंत्री नेट्रेक्स देखने भी जाएंगे। वहीं कलेक्टर मनीष सिंह ने मीडिया को ऑटो एक्स-पो के संबंध में जानकारी दी और बताया कि देश-विदेश की 100 से अधिक प्रतिष्ठित ऑटो मोबाइल मैन्युफेक्चरिंग एवं ऑटो मोबाइल कम्पोनेंट कम्पनियां इसमें शामिल हो रही है। इंदौर को स्वच्छता में नम्बर वन बनाने वाले जिन विशेष उपकरणों का उपयोग नगर निगम द्वारा किया जाता है उनका प्रदर्शन भी इस ऑटो शो में होगा और स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए अलग से इसका झोन भी बनाया गया है। स्कूल, कॉलेजों के छात्रों को भी यहां लाया जा रहा है और इंदौर की आम जनता के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। वहीं छप्पन दुकान, सराफा चौपाटी के व्यंजनों का लुत्फ भी लोग उठा सकेंगे।
INDORE :
250 की हाई स्पीड की टेस्टिंग होती है नेट्रेक्स ऑटो ट्रैक पर
इंदौर – पीथमपुर के पास एशिया का सबसे बड़े हाई स्पीड ऑटो टेस्टिंग ट्रैक नेट्रेक्स पर 250 किमी की रफ्तार से सुपर कार की टेस्टिंग हो सकेगी। नेट्रेक्स ट्रैक की लंबाई 11.30 किलोमीटर और चौड़ाई 16 मीटर है और इसका आकार ओवल टाइप है। एशिया में इससे लंबा टेस्टिंग ट्रैक नहीं है। यहां पर हाई स्पीड कैटेगरी की कार मर्सिडीज, टेस्ला, ऑडी, फेरारी, लेम्बोर्गिनी और बीएमडब्ल्यू की टेस्टिंग की जा सकती है। इस ऑटो एक्सपो में आने वाली कम्पनियों में से अधिकांश कम्पनियो को इस बारे में अभी जानकारी ही नही है।
ऑटो स्टार्टअप को एक्स्पो में मुफ्त में जगह
ऑटो मोबाइल (Auto Mobile) सम्बन्धित स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए एमपीआईडीसी ऑटो सेक्टर से सम्बंधित स्टार्टअप वालो को एक्स्पो में मुफ्त में जगह दी गयी है। रोहन सक्सेना के अनुसार उद्योगपतियों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते ,बायर्स सैलर मीट , बिजनेस टू गवर्मेंट मीट , बिजनेस टू बिजनेस मीट के सेशन रखे गए है। इस एक्स्पो में आईआईटी ,आईआईएम, ऑटोमोबाइल से सम्बंधित कॉलेज के स्टूडेंट्स भी इस एक्स्पो में भागीदार बनाया गया है। यह स्टूडेंट्स भी ऑटो मोबाइल कम्पनियो के सीईओ अथवा डायरेक्टर के सामने अपनी बात रख सकेंगे।
INDORE :
देश विदेश के वाहनों का मेला दोपहर से शुरू
आज दोपहर से शुरू ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में ई- व्हीकल पैसेंजर कार ,कमर्शियल वाहन एग्रीकल्चर व्हीकल अर्थमूविंग कंस्ट्रक्शन व्हीकल सम्बन्धित कम्पनिया अपने अपने वाहनों की प्रदर्शनी लगाई है। । इसके अलावा इंदौर को स्वच्छता में नम्बर वन बनाने वाले वो विशेष उपकरण व वाहनों का जिनका इस्तेमाल नगर निगम करता है उन का भी प्रदर्शन किया जा रहा है।
INDORE :
700 करोड़ रुपए तक आईटी सेक्टर में हो गया निवेश
ऑटो एक्स-पो (Auto Expo) की जानकारी के साथ ही कलेक्टर मनीष सिंह ने यह भी बताया कि इससे जहां ऑटो मोबाइल सेक्टर को फायदा होगा, वहीं पीथमपुर एसीझेड के माध्यम से 13 हजार करोड़ रुपए तक का एक्सपोर्ट होने लगा है। वहीं आईटी सेक्टर में भी पिछले 5 सालों के दौरान ढाई सौ से अधिक छोटी-बड़ी यूनिट स्थापित हुई, जिससे 700 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश हो चुका है और हजारों लोगों को रोजगार भी प्राप्त हुआ।
INDORE :
आज पहली बार इस एक्स्पो में 10 ऑटो कम्पनिया अपने उत्पाद लांच करेंगी
आज ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में 10 कम्पनियाँ अपने ऑटो प्रोडक्शन यानी अपने उत्पादो की लांचिंग करेंगी। वी ई कर्मशियल व्हीकल अपने आयशर इलेक्ट्रिक बस इलेक्ट्रिक ट्रक की लांचिंग करेगी तो वंही केप्को कम्पनी इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर ,करवा ग्रुप कम्पनी इलेक्ट्रिक ऑटो इलेट्रिक लोडर , ,इंदौर टेक्नो कामर्शियल कम्पनी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर ,अनन्त श्री व्हीकल कम्पनी ,ई- टू व्हीलर ,ई – सवारी कम्पनी, ई- टू व्हीलर, आई स्कूट ई- टू व्हीलर , केस न्यू हॉलैंड कंस्ट्रक्शन इक्यूपमेंट कम्पनी उत्खनन करने वाली एक्सेवेटर ,लियुगोंग कम्पनी लोडर व्हीकल , ऑडी कम्पनी ई- कार वाहन लांचिंग ब्रांडिंग करेंगी। आज से सभी वाहनों की प्रदर्शनी शुरू कर दी गयी है।कल मुख्यमंत्री सहित सम्बन्धित मंत्रालय व सचिवालय के अधिकारी मौजूद रहेगें । जो ऑटो मोबाइल कम्पनियो के सीईओ डायरेक्टर मालिको उद्योगपतियों से संवाद करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved