मुख्यमंत्री कर चुके हैं घोषणा… 30 लाख की बोर्ड से भी मंजूरी, कोरोना के चलते नहीं हो पाया अभी तक सर्वे शुरू
इंदौर। प्राधिकरण (Authority) के बजट में मुख्यमंत्री द्वारा सैद्धांतिक रूप से मंजूर किए गए 8 फ्लायओवर (Flyover) की योजना जहां शामिल की जाएगी वहीं मास्टर प्लान (Master Plan) की महत्वपूर्ण सडक़ों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। इनमें चार व्यस्त चौराहों के अलावा रिंग रोड के तीन चौराहों सहित भंवरकुआ चौराहे के बीआरटीएस का फ्लायओवर भी शामिल है। इन 8 ओवर ब्रिज के लिए प्राधिकरण फिर से फिजिबिलिटी सर्वे (feasibility survey) टेंडर बुलाएगा।
प्राधिकरण (Authority) ने चार ब्रिज के फिजिबिलिटी सर्वे (feasibility survey) के लिए 30 लाख रुपए की राशि बोर्ड ने मंजूर भी कर दी थी। मगर एक फर्म ने गलत टेंडर भर दिया, जिसके चलते फिर से फिजिबिलिटी सर्वे (feasibility survey) के टेंडर बुलाए जाएंगे। इन 8 ओवरब्रिजों के निर्माण को मुख्यमंत्री भी सैद्धांतिक मंजूरी दे चुके हैं। प्राधिकरण (Authority) सीईओ विवेक श्रोत्रिय के मुतााबिक बजट की तैयारियां चल रही है और जल्द ही बोर्ड बैठक बुलाकर बजट को मंजूरी दी जाएगी। वहीं 250 करोड़ से अधिक की सम्पत्तियों के भी टेंडर आए हुए हैं, उनको भी मंजूरी दी जाना है। दरअसल कोरोना की दूसरी लहर और दो महीने तक चले लाकड़ाउन के चलते प्राधिकरण का काम भी ठप रहा। हालांकि कुछ समय पूर्व शासन ने प्राधिकरण (Authority) की योजनाओं को मंजूरी दी थी। नए लैंड पुलिंग एक्ट के तहत प्राधिकरण (Authority) ने अपनी पुरानी योजनाओं को नए सिरे से लागू की है, उसकी भी प्रक्रिया अब शुरू की जाएगी। प्राधिकरण (Authority) द्वारा महालक्ष्मी नगर से तुलसी नगर की सडक़ चौड़ी करने पर भी मंजूरी दी थी, जिस पर 8करोड़ की राशि खर्च होना है। वहीं 8 नए ओवरब्रिजों के निर्माण का निर्णय भी प्राधिकरण ने लिया ये 8 ओवरब्रिज आने वाले समय में बनना है, जिसमें रेडिसन चौराहा, खजराना चौराहा, एमआर 9 रोबोट चौराहा, मूसाखेड़ी, आईटी पार्क खंडवा रोड, भंवरकुआ, विजय नगर और रीगल चौराहा पर इनका निर्माण प्रस्तावित है। अब प्राधिकरण नए सिरे से इन आठों ओवरब्रिज निर्माण के लिए फिजिबिलिटी सर्वे (feasibility survey) के टेंडर बुलाने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा इन ओवरब्रिज के निर्माण की सैद्धांतिक मंजूरी दी जा चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved