img-fluid

इंदौर : अगस्त इस बार 10 सालों में सबसे सूखा

August 27, 2023

 

अब तक 3 इंच बारिश भी नहीं

इससे पहले 2021 में हुई थी सबसे कम 6.1 इंच बारिश, इस साल इसकी आधी भी नहीं

इंदौर,विकाससिंह राठौर। साल में सबसे ज्यादा बारिश देने वाले महीनों में से एक अगस्त माह इस बार सबसे ज्यादा सूखा साबित हो रहा है। इस साल अगस्त माह में अब तक 3 इंच बारिश भी नहीं हुई है, वहीं आने वाले दिनों में भी अच्छी बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। बारिश के ये आंकड़े पिछले 10 सालों की तुलना में सबसे कम है। अब अगर सितंबर में अच्छी बारिश नहीं होती है तो शहर की औसत बारिश का आंकड़े तक पहुंचना भी मुश्किल होगा।


विमानतल स्थित मौसम केंद्र (airport weather station) के मुताबिक इस साल जून से अब तक कुल 24.7 इंच बारिश रिकार्ड हुई है, वहीं 1 अगस्त से आज तक इंदौर में कुल 2.7 इंच बारिश ही रिकार्ड की गई है। यह पिछले 10 सालों में अगस्त में हुई सबसे कम बारिश है। अगस्त खत्म होने में पांच दिन बाकी हैं, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार इन दिनों में भी अच्छी बारिश के आसार नहीं है। इसे देखते हुए इस साल अगस्त को सबसे सूखा माह माना जा रहा है। इससे पहले पिछले 10 सालों में अगस्त में सबसे कम बारिश 2021 में दर्ज हुई थी, जब बारिश का आंकड़ा 6.1 इंच तक ही पहुंच पाया था, लेकिन इस साल तो यह आंकड़ा इसके आधे पर भी नहीं पहुंच पाया है।

जुलाई में हुई थी 17 इंच से ज्यादा बारिश

इससे पहले की बात करें तो इस साल जुलाई माह में 17.1 इंच बारिश रिकार्ड की गई थी, जो 2013 के बाद हुई सर्वाधिक वर्षा थी। इसे देखते हुए माना जा रहा था कि इस साल अगस्त में भी अच्छी बारिश का दौर जारी रहेगा, लेकिन इसके उलट अगस्त लगभग सूखा ही बीता है। सिर्फ एक दिन यहां 1 इंच से ज्यादा बारिश हुई है, बाकी समय बारिश का आंकड़ा कभी आधा इंच तक भी नहीं पहुंचा है।

मानसून से पहले इससे ज्यादा बारिश

मौसम विभाग के अनुसार देश में मानसून के तहत 1 जून से बारिश का रिकार्ड रखा जाता है, जबकि इंदौर में मानसून की आमद 25 जून को हुई थी। इस तरह देखें तो 1 से 25 जून के बीच इंदौर में यानी मानसून आने से पहले ही 3.2 इंच बारिश हो चुकी थी और पूरे जून की बात करें तो कुल 5 इंच बारिश जून में रिकार्ड की गई थी। इस तरह मानसून आने से पहले ही जून में अगस्त से ज्यादा बारिश हो चुकी थी, लेकिन मानसून के दौरान भी अगस्त लगभग सूखा गुजर रहा है।

Share:

पूरे मध्य प्रदेश में 8 % कम बारिश

Sun Aug 27 , 2023
कई जिलों में औसत से कम बारिश प्रदेश में भी मानसून की बेरुखी से किसान चिंतित 10 दिन का ब्रेक, नरसिंहपुर में सबसे ज्यादा 41 इंच बरसा पानी रविवार। मध्यप्रदेश में मानसून पर लगे दो लंबे ब्रेक के बाद चिंता बढ़ गई है। प्रदेश में अब भी औसत से 8 प्रतिशत कम बारिश हुई है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved