• img-fluid

    इंदौर: 400 से ज्यादा आदिवासियों के धर्मांतरण की कोशिश, भीड़ जुटाने का केस दर्ज

  • January 03, 2022

    इंदौर। इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक ईसाई दम्पति (Christian couple) पर 400 से ज्यादा आदिवासियों के धर्मांतरण (Conversion of more than 400 tribals) का प्रयास करने का आरोप लगा है। पुलिस ने दम्पति के खिलाफ भीड़ जुटाने के लिए कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन का प्रकरण (case of violation of corona curfew) दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि न्यू ईयर की रात ईसाई दम्पति ने 400 से ज्यादा ग्रामीणों को प्रार्थना के बहाने एकत्र किया था।


    तेजाजी नगर थाना प्रभारी आरडी कानवा ने रविवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिसंबर को रात करीब 12 बजे शिकायत मिली थी कि ग्राम सनावदिया स्थित बंद कालेज में सैकड़ों लोग एकत्र होकर नववर्ष मना रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आयोजक मनीष जाट और उसकी पत्नी मनीषा जाट निवासी गुहाना, सोनीपत फरार हो गए। हिंदू जागरण मंच के लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर हंगामा किया।

    टीआई कानवा ने बताया कि ग्राम सनावदिया के पैरामेडिकल कॉलेज में आदिवासियों को खाने और प्रेयर के लिए जमा किया गया था। हिंदू जागरण मंच ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस पहुंची तो यहां जुटे लोग भाग चुके थे। मनीष और उसकी पत्नी मनीषा की जानकारी निकालकर दोनों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। भीड़ में शामिल लोगों को चिह्नित किया जा रहा है, साथ ही आरोपितों की तलाश में भी छापे मारे जा रहे हैं।

    Share:

    संवत्सर सृष्टि सृजन की सुमंगल मुहूर्त

    Mon Jan 3 , 2022
    – हृदयनारायण दीक्षित खुमारी के प्रभाव में आलस्य भी होता है। आधी नींद और आधा जागरण साथ-साथ चले तो खुमारी। ईसा के नववर्ष पर कहीं दारू भी जमकर चली। आज नववर्ष का दूसरा दिन है। कल से आज तक हैप्पी न्यू ईयर की शुभकामनाएँ जारी हैं। हैप्पी बोलने का अपना मजा है और सुनने का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved