img-fluid

इन्दौर: विवाद में हमला, घायल हुए शख्स की इलाज के दौरान मौत

  • January 05, 2025

    दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    इन्दौर। महिला (Woman) से विवाद (dispute) कर रहे एक शख्स को लोगों ने समझाया और कहीं और जाकर विवाद करने को बोला। इस पर उसने अपने बेटे (Son) को भी बुला लिया व समझाने वालों से विवाद करने लगा। समझाने वालों ने उस पर छत से पेवर ब्लाक (Paver Blocks) फेंककर हमला कर दिया, जिससे उसे चोटें आर्इं और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पेवर ब्लाक फेंकने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार (arrested) कर लिया।



    सदर बाजार पुलिस ने बताया कि बब्बर पिता जगन्नाथ मोरले निवासी सिकंदराबाद कॉलोनी की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। बताया जा रहा है कि कल वह सदर बाजार क्षेत्र में ठेले के पास एक महिला से विवाद कर रहा था। महिला उसकी परिचित थी। पड़ोस में रहने वाले बिट्टू उर्फ साबिर और अल्फास उर्फ अल्लू ने उसे आकर कहां कि तुम कहीं और जाकर विवाद करो। इस पर बब्बर की उनसे कहासुनी हुई और बब्बर ने अपने बेटे को भी बुला लिया, जिससे कहासुनी हुई वह बिट्टू और अल्लू भी अपने घर की छत चले गए। बब्बर और उसके बेटे को देख दोनों में से एक ने छत से पेवर ब्लाक उठाकर फेंका जो बब्बर को लगा। गब्बर घायल हो गया। इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस तय करेगी कि आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज होगा या फिर गैर इरादन हत्या की श्रेणी का यह अपराध है। फिलहाल जांच की जा रही है।

    Share:

    इन्दौर: ड्रग्स के धंधे में लगातार सामने आ रहे नए-नए कैरेक्टर

    Sun Jan 5 , 2025
    एयर होस्टेस… बार बाला… गे… किन्नर के बाद अब डांसर और जेल प्रहरी इन्दौर। शहर (Indore)  में नशे का कारोबर (drug trade) तेज से फल-फुल रहा है। साल शुरू होते ही पुलिस (Police) ने एक दर्जन से अधिक ड्रग्स तस्कर पकड़ लिए, लेकिन अब देखने में आ रहा है कि अब हर तरह के कैरेक्टर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved