इंदौर न्यूज़ (Indore News) चुनाव 2024

इंदौर विधानसभा 5: महेंद्र हार्डिया 15 हजार से ज्यादा वोट से जीते, ऐसे पलटी बाजी

इंदौर। विधानसभा पांच (assembly five) से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र हार्डिया ‘बाबा’ (BJP candidate Mahendra Hardiya) ने कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल ‘सत्तू’ को 15 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। हार्डिया चौथी बार विधायक चुने गए हैं। वह भाजपा की शिवराज सरकार (Shivraj government) में स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) भी रह चुके हैं। विधानसभा पांच में शुरुआत में कांग्रेस ने बढ़त बना ली थी, लेकिन 12वें राउंड से बाजी पलटती गई। 10वे राउंड में कांग्रेस के सत्यनारायण पटेल (Satyanarayan Patel of Congress) 2871 वोट से आगे थे, लेकिन 12वें राउंड में वह 1165 वोट से पिछड़ गए। महेंद्र हार्डिया ने 13 वे राउंड में 14800, 14 वे राउंड में 20654 और 15वें राउंड में 23740 वोट की बढ़त बना ली थी। विधानसभा पांच में कुल 19 राउंड में वोटों की गिनती हुई।


-नौ राउंड के बाद रोकना पड़ी थी मतगणना
नौ राउंड के बाद वोटों की गिनती रुक गई थी। कांग्रेस की ओर से तीन बूथ पर हो रही मतगणना को लेकर आपत्ति ली गई थी, इसके बाद मतगणना को रोकना पड़ा। नौ राउंड के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल, भाजपा प्रत्याशी महेंद्र हार्डिया से आगे चल रहे थे। सत्यनारायण पटेल को 69 हजार 389 वोट और महेंद्र हार्डिया को 60 हजार 411 वोट मिले थे।
-यह थी आपत्ति
जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने फार्म 17 सी में गड़बड़ी और ईवीएम के वोटों में अंतर , अभिमत पत्र पर सील करने, अधिकारी की लिखावट में मूल और फोटो कॉपी में अंतर होने पर आपत्ति जताई थी। निर्वाचन अधिकारी द्वारा आपत्ति के निराकरण के बाद आगे के राउंड की मतगणना शुरू हुई।

Share:

Next Post

3 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

Sun Dec 3 , 2023
1. Gaganyaan मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्री तैयार, कर रहे 2025 में उड़ान भरने का इंतजारः इसरो प्रमुख भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) (Indian Space Research Organization (ISRO)) के अध्यक्ष एस सोमनाथ (Chairman S Somnath) ने शनिवार को कहा कि गगनयान मिशन (Gaganyaan Mission) के लिए चुने गए अंतरिक्ष यात्री तैयार (Astronauts ready.) हैं और […]