img-fluid

राजेंद्रनगर थाने में दर्ज हुई एफआईआर

July 19, 2021

इंदौर। रात को राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र (rajendra nagar police station area) में एक किशोरी (teenager) की रिपोर्ट ( report) पर असलम (aslam) नामक युवक पर शोषण (exploitation) का मामला दर्ज किया गया है। किशोरी (teenager) एक बार तो असलम के साथ चली गई थी, लेकिन वह अपने दस्तावेज (document) लेने घर आई तो परिजन उसे लेकर थाने आए। यह बात सामने आ रही है कि असलम की हकीकत उसकी बड़ी बहन ने घरवालों को बताई।


राजेंद्र नगर टीआई अमृता सोलंकी (amrita solanki) ने बताया कि इलाके की रहने वाली 15 साल की किशोरी (teenager) की शिकायत पर असलम (aslam) नामक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दरअसल किशोरी (teenager) की गोलू नामक इंस्टाग्राम (instagram) यूजर से दोस्ती हुई थी। इंस्टाग्राम (instagram) की दोस्ती मोबाइल नंबर (mobile number) शेयर करने तक पहुंची। पहले तो युवक उसे खुद की अच्छाइयां और बुरी आदतें नहीं होने का बताते हुए माता-पिता के खिलाफ भडक़ाने लगा। बाद में उसने किशोरी (teenager) को कहा कि वह गोलू नहीं असलम है। एक दिन दोनों सामान लेकर घर से चले गए, लेकिन किशोरी (teenager)  के दस्तावेज नहीं होने के चलते उन्हें लौटना पड़ा। किशोरी (teenager) घर पर जैसे ही दस्तावेज (document) लेने पहुंची तो परिजन ने उसे रोक लिया और फिर पूरी बात पूछी। बाद में राजेंद्र नगर थाने में परिजन हिंदूवादी (hinduist) पप्पू कोचले और अन्य के साथ पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज करवाई।


Share:

हजारों बच्चे पढ़ाई से हो रहे वंचित, फीस नहीं भर पाने के कारण न क्लास, न TC

Mon Jul 19 , 2021
जागृत पालक संघ ने सांसद से लगाई गुहार इंदौर।  निजी स्कूलों (Private schools) की मनमानी के खिलाफ जागृत पालक संघ (Jagrut parents union) एक बार फिर सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani)  से मिला और स्कूलों द्वारा किस तरह पालकों से ट्यूशन फीस (tuition fees) के नाम पर वसूली की जा रही है उसकी शिकायत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved