img-fluid

INDORE : जैसे ही सवा 9 बजे पुलिस बल घुसा, बाजार में मची अफरा-तफरी

March 18, 2021

एसपी के साथ एमजी रोड और सराफा थाने के बल ने रात सवा 10 बजे तक सूनसान करा दिए राजबाड़ा के बाजार
इन्दौर। कर्फ्यू  (Curfew) के पहले दिन कल रात जिस तरह पुलिस (Police) ने बाजारों में सख्ती दिखाई, उससे कोरोना (Corona) को रोकने के लिए प्रशासन का सख्त चेहरा सामने आ गया है। सवा 9 बजे से ही राजबाड़ा और उसके आसपास के बाजारों में मुनादी करती पुलिस की गाडिय़ां और पुलिस बल घुसा तो पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी दुकानें बंद करने लगे। कुछ व्यापारियों ने समय को लेकर पुलिस से सवाल किए तो पुलिस ने अपने अंदाज में उन्हें सबक भी सिखा दिया। सवा 10 बजे तक बाजारों में सन्नाटा छा गया था।

शहर में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है। कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh) ने स्पष्ट कर दिया है कि शहर में कोरोना को रोकने के लिए जिस प्रकार की सख्ती बरतना होगी बरती जाएगी। कल से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कफ्र्यू लगा दिया गया है। इसमें राशन दुकान, केमिस्ट और दूध डेयरी पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा, लेकिन वहां भीड़ नहीं होने दी जाएगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाएगा। कल कर्फ्यू (Curfew)  के पहले नगर निगम की टीम ने मास्क को लेकर चालानी कार्रवाई की और दिनभर चालान बनाते रहे। रात 9 बजते ही शहर के प्रमुख बाजारों में पुलिस की सीटियां सुनाई आने लगीं और दुकानदारों से कहा गया कि दुकानें बंद करना शुरू कर दें, ताकि 10 बजे से कर्फ्यू (Curfew) का पालन करवाया जा सके। पूर्व और पश्चिम क्षेत्र के जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस के अधिकारी भी दुकानें बंद कराने के लिए निकल पड़े। पूरा शहर सवा 10 बजे तक सूनसान हो गया था। सडक़ों पर वाहनों की आवाजाही नजर आ रही थी, वह भी 11 बजे बाद थम-सी गई।


चालान नहीं बनवाया तो सीएसपी दौड़े
कृष्णपुरा छत्री से लेकर राजबाड़ा (Rajbada) तक की दुकानों के सामने जब एसपी महेशचन्द्र जैन (SP Maheshchandra Jain) और अन्य अधिकारी पहुंचे तो वहां एक कपड़े की दुकान पर सभी बिना मास्क लगाए बैठे थे। इस पर निगमकर्मी चालानी कार्रवाई करने पहुंचे तो वे विवाद करने लगे। यह देख सीएसपी जयंत राठौर को गुस्सा आ गया और वे दुकान में घुस गए और दुकानदार को खींचकर बाहर ले आए और निगमकर्मियों से चालान बनवाया।

चौपाटी की रंगत 10 मिनट में गायब
सराफा चौपाटी (Sarafa Chowpatty) पूरी तरह सजी भी नहीं थी कि पुलिस (Police) और निगमकर्मी आ धमके और पूरी चौपाटी बंद करवा दी। कई दुकानें तो चालू भी नहीं हुई थीं, लेकिन पुलिस की सीटियां बजते ही बंद कर दी गईं और दुकानदार अपना समान समेटने लगे। सराफा चौपाटी वालों से कहा गया कि कल 9 बजे से ही अपनी दुकानें बंद करना शुरू कर दें और 10 बजे तक बाजार खाली कर दें।

11 बजे बाद पुलिस ने बढ़ाई सख्ती
रात 11 बजे बाद पुलिस (Police) ने सडक़ों से निकलने वाहन चालकों पर सख्ती करना शुरू कर दी थी। प्रमुख चौराहों पर बैरियर लगाकर पुलिस ने वाहन चालकों को रोकना शुरू किया और उनसे पूछा कि कहां से आ रहे हैं। राजबाड़ा चौक, मधुमिलन चौराहा, नवलखा, भंवरकुआं, मालवा मिल, विजयनगर, सयाजी चौराहा, महू नाका पर फालतू घूमने वालों से उठक-बैठक लगवाई और माफी भी मंगवाई।


खाऊ ठीये बंद… शराब की दुकानें खुली रहीं
पुलिस (Police) ने शहर के सारे खाऊ ठीये तो बंद करा दिए, लेकिन शराब की दुकानें खुली रहीं। इन शराब दुकानों को अपने पुराने समय पर ही साढ़े 11 बजे बंद करने की छूट है, लेकिन सवाल उठता है कि जब पूरे शहर में खाऊ ठीये बंद कराए जा रहे हैं तो शराब की दुकानें कैसे खुली रह सकती हैं। रात 10 बजे बाद भी शराब की दुकानों पर लोगों का भारी जमावड़ा देखा गया, जिन्हें खदेडऩे के लिए कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था।

साढ़े 10 बजे तक एमजी रोड पर जमे रहे ठेले वाले
एक ओर जहां बाजार बंद हो रहे थे, वहीं एमजी रोड पर फलों के एक दर्जन से अधिक ठेले नजर आ रहे थे। ये ठेले एमजी रोड कॉर्नर से कमिश्नर ऑफिस तक लगे थे। साढ़े 10 बजे तक ये ठेले लगे रहे और निगम की गाड़ी आने पर ठेले वाले अपने ठेले गलियों में ले गए।

एसपी ने बनवाया निगमकर्मी का चालान
सराफा थाने के सामने एक निगमकर्मी बिना मास्क के झाड़ू निकाल रहा था। उसे देख एसपी महेशचन्द्र जैन भडक़ गए और पूछा कि तुम्हारा मास्क कहां है? इस पर उसने कहा कि नगर निगम वालों ने मुझे मास्क ही नहीं दिया। इस पर जैन ने कार्रवाई कर रही निगम की टीम से कहा कि इसका चालान जरूर बनाओ।

शहरभर में कोरोना को लेकर सख्ती… लेकिन आई-बसों में ठसाठस भीड़
एक ओर जिला प्रशासन शहर में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सख्ती कर रहा है, लेकिन बीआरटीएस में चलने वाली आई बसों में ये सख्ती के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बसें ओवरलोडिंग चल रही हैं। सीटों के अलावा इतने यात्री खड़े रहते हैं कि अनजाने में ही अगर कोई एक मरीज इसमें से निकल गया तो वो सब यात्रियों में संक्रमण फैला देगा। आईबसों पर प्रशासन का नियंत्रण हैं, लेकिन नियमों का पालन नहीं हो रहा है।


पहली बार पुलिस के साथ निगमकर्मियों ने बनाए बिना मास्क वालों के चालान
बिना मास्क घूमने वाले निगमकर्मियों को धता बताकर निकल जाते हैं और निगमकर्मी भी उन पर कार्रवाई नहीं कर पाते। कल से निगम की टीम ने पुलिस के साथ चौराहों पर खड़े होकर चालानी कार्रवाई की। पुलिस को देख बिना मास्क पकड़ाए लोगों ने चुपचाप 200 रुपए का दंड भी भर दिया।
निगम की पीली जीप को लेकर कई बार आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे हैं कि इनमें बैठे अधिकारी और कर्मचारी आम जनता से ठीक व्यवहार नहीं करते और इन लोगों का बार-बार विवाद भी होता है। वहीं बिना मास्क पहने लोगों पर चालानी कार्रवाई के दौरान भी कई लोग रसूख दिखाकर निकल जाते थे। इससे बचने के लिए कल पहली बार चौराहों पर निगम की पीली जीप पुलिसकर्मियों के साथ नजर आई और बिना मास्क के निकल रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस को देख लोगों ने चुपचाप चालान भी बनवाए। हालांकि कई स्थानों पर निगमकर्मियों ने अकेले ही कार्रवाई की।

Share:

INDORE : राजपुताना पैलेस छोड़ा, गेट और बाउंड्री वॉल ही तोड़ी

Thu Mar 18 , 2021
  – सुबह 5 बजे प्रशासन और निगम का अमला कैलोद करताल में कार्रवाई के लिए हुआ रवाना – 20 साल पहले 5-5 हजार स्क्वेयर फीट के प्लॉट बेचे …बाद में मैरिज गार्डन बनाकर कब्जा कर लिया – 80 से ज्यादा लोगों को प्लॉट बेचे लेकिन कुछ ही लोगों को कब्जा मिला बाकी हो रहे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved