इंदौर। एक भीषण सडक़ हादसे में मां और उसकी मासूम बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हाईवे पर बने स्पीड ब्रेकर से बाइक उछली और दोनों अंसुलित होकर गिर गईं। पीछे आ रहे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा भाटखेड़ी में हुआ। पीथमपुर की रहने वाली कलाबाई पति सुनील और उसकी बेटी सपना भानजे राहुल के साथ खुडै़ल तरफ बाइक पर सवार होकर जा रही थी। बाइक की रफ्तार तेज थी, तभी एकाएक सामने स्पीड ब्रेकर आया तो बाइक उछल गई और पीछे बैठी कलाबाई और सपना सडक़ पर गिर गईं। दोनों को पीछे आ रहे ट्रक ने रौंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। कलाबाई के शरीर का आधा हिस्सा ट्रक के टायरों की चपेट में आने के चलते बुरी तरह दब गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved