इंदौर। जिला न्यायालय (District Courts) में आज दोपहर चोरी के मामले (theft cases) में गिरफ्तार एक मुलाजिम (employee) पुलिस जवानो को चकमा देकर भाग खड़ा हुआ। हालांकि उसे जवानों ने पीछा कर तत्काल गिरफ्तार कर लिया। और बाद में जेल (Jail) में दाखिल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार घटना दोपहर 1:30 बजे की है, जब संयोगितागंज थाने (Sanyogitaganj police station) के दो जवान जितेंद्र यादव तथा एक होमगार्ड सैनिक मुलजिम फैजल पिता इलियास को लेकर न्यायाधीश पीसी ठाकुर की कोर्ट में पहुंचे थे।
जहां से न्यायाधीश ने उसका जेल वारट काट दिया था। जेल जाने की बात सुनते ही मुलाजिम ने दोनों जवानों को धक्का दिया और हथकड़ी सहित भाग खड़ा हुआ। इस दौरान कोर्ट मे अफरा तफरी मच गई थी। थाना प्रभारी संयोगितागंज विजय तिवारी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है, कि फैजल को पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ धारा 357, 380 के तहत मामला दर्ज किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved