रहवासियों ने कहा- 100 फीट बनने पर कई मकान दुकान नहीं बचेंगे तो कहीं होगा बड़ा नुकसान
इंदौर। शहर (Indore) में अब फिर सडक़ चौड़ीकरण (Road widening) को लेकर मुहिम शुरू होने वाली है। लंबे समय से लंबित सुभाष मार्ग (Subhash Marg) की सडक़ भी 100 फीट बनाई जाना है। इसकी घोषणा के बाद कल रहवासी विधायक (MLA) गोलू शुक्ला (Golu shukla) से मिलने जा पहुंचे और उन्हें बताया कि सडक़ की चौड़ाई अगर 100 फीट की जाती है तो कई दुकान और मकान साफ हो जाएंगे, वहीं कई के पास रहने की जगह ही नहीं बचेगी।
[relpost
कल सडक़ निर्माण से प्रभावित होने वाले लोग पार्षद सुरेश टाकलकर के साथ विधायक गोलू शुक्ला से मिलने पहुंचे। रहवासियों ने आपबीती बताते हुए कहा कि यहां एक दर्जन से अधिक मकान तो नक्शे से ही गायब हो जाएंगे, वहीं करीब 50 मकान 75 प्रतिशत तक खत्म होंगे। कुल साढ़े चार सौ घर घर और 1200 दुकानें तोडफ़ोड़ से प्रभावित होंगी। यहां 25 प्रतिशत तक तोडफ़ोड़ होगी। लोगों की बात सुनने के बाद शुक्ला ने कहा कि किसी के भी साथ गलत होने नहीं दिया जाएगा। सरकार की मंशा भी यह नहीं है कि विकास के चक्कर में गरीबों का नुकसान हो। अगर यहां 50 प्रतिशत से अधिक मकान प्रभावित हो रहे हैं तो सडक़ की चौड़ाई 80 फीट तक रखी जाएगी। इसके लिए वे मुख्यमंत्री मोहन यादव से बात करेंगे और किसी का नुकसान नहीं होने देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved