• img-fluid

    INDORE : और एक पीडि़त को प्रशासन ने कब्जा दिलाया

  • April 11, 2022

    इंदौर।  माफिया (Mafia) के साथ-साथ प्रशासन (Administration)  बुजुर्गों (Elders) की मदद भी कर रहा है। आज भी 77 साल की वृद्ध विधवा महिला को उनके मकान का कब्जा कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने दिलवाया। पिछले दिनों इसी महिला (Women)  की दुकान भी खाली करवाई थी और अब मकान भी उसी किरायेदार (Tenants) से खाली करवाया। पिछले 27 साल से केस चल रहा था और महिला परेशान थी। आज उन्होंने कलेक्टर को धन्यवाद दिया और उनकी आंखों में आंसू भी निकल आए।


    आड़ा बाजार (Aada Bazar) के मकान नं. 52 में रहने वाली 77 साल की बुजुर्ग विधवा महिला श्रीमती सुनैना महाडिग (mt. Sunaina Mahadig) ने पिछले दिनों कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) के समक्ष गुहार लगाई थी कि किरायेदार योगेन्द्र पुराणिक 27 सालों से परेशान कर रहा है और दुकान-मकान पर कब्जा कर लिया और उसके पति केस लड़ते-लड़ते नहीं रहे और अब उन्हें मकान-दुकान का कब्जा दिलवाया जाए, जिसके चलते कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh)  ने पिछले दिनों दुकान खाली करवाई और आज तहसीलदार को मौके पर भेजकर मकान भी खाली करवाकर बुजुर्ग महिला को कब्जा दिलवाया। श्रीमती सुनैना महाडिग ने कहा कि उनकी एक पुत्री प्रणिता है और वह पूरी तरह से असहाय थी, लेकिन कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh)  ने जिस तरह हमारी मदद की ऐसा कोई अफसर नहीं करता। वाकई कलेक्टर बुजुर्ग और विधवा तथा असहाय लोगों के लिए मसीहा से कम नहीं है। मौके पर पहुंचे तहसीलदार नीतेश भार्गव Tehsildar Nitesh Bhargava और नायब तहसीलदार हर्षा वर्मा ने सामान खाली करवाकर मकान का कब्जा श्रीमती महाडिग को दिलवाया।

    Share:

    18 हजार से ज्यादा चिकित्सक ऑनलाइन भी रहेंगे उपलब्ध

    Mon Apr 11 , 2022
    आयुष्मान भारत योजना के लिए निजी और सरकारी चिकित्सकों का होगा रजिस्ट्रेशन  एलोपैथी के अलावा यूनानी होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक इलाज भी मिलेगा मरीजों को इंदौर। स्वास्थ्य सेवाओं (health services) का भी अब डिजिटाइजेशन (Digitization) शुरू हो गया है, जिसके चलते ऐसा डिजिटलर ईको सिस्टम विकसित किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के निजी और सरकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved