इंदौर। उत्तर रेलवे (Northern Railway) के गाजियाबाद-मेरठ कैंट-सहारनपुर रेल खंड में देवबंद-रुडक़ी नई लाइन प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए देवबंद स्टेशन पर मेगा ब्लॉक लिया गया है। इस कारण रतलाम रेल मंडल की एक ट्रेन प्रभावित होगी। इंदौर से 3 मार्च को रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस तय रास्ते के बजाय निजामुद्दीन-नई दिल्ली-पानीपत और अंबाला होकर चलाई जाएगी। पेंचवैली एक्सप्रेस Penchvalley Express) के सिवनी तक बढऩे की चर्चा- इंदौर-छिंदवाड़ा-भंडारकुंड पेंचवैली एक्सप्रेस (Penchvalley Express) को सिवनी तक बढ़ाने की चर्चा जोरों पर है। हालांकि, इस बारे में रतलाम रेल मंडल के अधिकारी कुछ बोल नहीं रहे हैं। अपुष्ट जानकारी के अनुसार अभी यह ट्रेन इंदौर से रोज दोपहर 1.05 बजे चलकर अगले दिन सुबह 3.30 बजे छिंदवाड़ा होते हुए सुबह 4.50 बजे भंडारकुंड पहुंचती है। अब इसे भंडारकुंड के बजाय सिवनी तक चलाया जाएगा। ट्रेन के सिवनी पहुंचने का समय सुबह 5 बजे प्रस्तावित है। वापसी में पेंचवैली एक्सप्रेस सुबह 5.30 बजे सिवनी से रवाना होकर अगले दिन दोपहर इंदौर आएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved