इंदौर: मध्यप्रदेश का इंदौर (Indore of Madhya Pradesh) नए-नए कीर्तिमान बनाता जा रहा है, सबसे साफ शहर इंदौर के नाम अब एक और उपलब्धि (one more achievement) जुड़ गई है. स्वच्छता में छक्का (six in cleanliness) लगाकर देश में नंबर वन का खिताब हासिल करने वाला इंदौर अब सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) से सबसे अधिक निगरानी रखने वाला दुनिया में दूसरे नंबर का शहर बन गया है, जबकि देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है.
इंदौर सीसीटीवी कैमरे में दुनिया में दूसरे स्थान पर आया है. सुरक्षा मापदंडों का सर्वे करने वाली सिंगापुर की निजी कंपनी ने हाल ही में एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. कंपनी का दावा है कि इंदौर कैमरे घनत्व के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर है. यानि इंदौर दुनिया का दूसरा ऐसा शहर है जहां सबसे ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जबकि इस मामले में देश में इंदौर टॉप पर है.
जोन-4 के एडिशनल डीसीपी डॉ. प्रशांत चौबे ने बताया की पुलिस ने लगातार सीसीटीवी कैमरों में जोर दिया है. कैमकाप अभियान द्वारा भी पब्लिक कैमरों को मुख्यालय के सर्वर से जोड़ा जा चुका है. अपराध नियंत्रण के लिए पब्लिक कैमरों को पुलिस मुख्यालय के सर्वर से हजारों कैमरे जोड़े गए हैं. घरों में लगा कैमरा डीवीआर से कई कैमरे जुड़े हैं. इसमें एक कैमरा ऐसा भी है. जो रोड पर आने-जाने वालों पर नजर रखता है. कैमरा फीड की मदद से इंदौर पुलिस अपराधी तक पहुंचती है.
दरअसल, एक सूची सामने आई है जो सिंगापुर की निजी कंपनी द्वारा जारी की गई है. उस सूची में बताया गया है कि इंदौर में प्रति 1000 व्यक्तियों पर कैमरों की डेंसिटी 62.52 है. इसलिए इंदौर को दुनिया में दूसरा नंबर हासिल हुआ है. इसके अलावा हैदराबाद (41.52) तीसरे, नई दिल्ली (26.70) चौथे और चेन्नई (24.53) पांचवें नंबर पर आया है. जबकि देश में इंदौर को पहला स्थान मिला है.
सबसे ज्यादा सीसीटीवी वाले दुनिया के शहर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved