इंदौर। आज मकर सक्रांति (Makar Sankranti) पर सुबह से ही शहर में पतंगबाजी (Kite flying) के कई आयोजन हुए। नेहरू स्टेडियम में भी महापौर (Mayor) ने पतंगबाजी आयोजित की, तो शहरभर में गली-मोहल्ले, कॉलोनियों, टाउनशिप में भी सुबह से पतंगबाजी के साथ गिल्ली-डंडा, सितौलिया भी खेला और एक-दूसरे को गुड़-गजक खिलाकर मकर सक्रांति की शुभकामनाएँ भी दी। गौशालाओं में भी भीड़ रहे, क्योंकि आज गाय को चारा खिलाना भी शुभ माना जाता है। पतंग बाजार में जबरदस्त भीड़ भी नजर आई।
वैसे तो पुराने इंदौर में ही ज्यादा पतंगबाजी नजर आती है, मगर अब नए इंदौर में भी इसके कई आयोजन होने लगे। तमाम खुले मैदानों में आज पतंगबाजी के आयोजन रहवासियों ने रखे हैं। 10 रुपए से लेकर 1 हजार रुपए तक की पैराशूट पतंग बाजार में मिल रही है। काछी मोहल्ला, जवाहरमार्ग, खजराना, रानीपुरा से लेकर तेजाजी नगर, विजय नगर, पाटनीपुरा, मालवा मिल सहित अन्य क्षेत्रों में पतंग की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी और ऐसा लगता है कि इस बार इंदौर पतंगबाजी में भी नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। पुष्पा सहित अन्य फिल्मी कलाकारों-नेताओं की पतंगें भी खूब उड़ेंगी। कई संस्थाओं-समाजों ने भी पतंगबाजी के आयोजन रखे हैं। गुड़, तिल, गजक की दुकानों पर भी काफी भीड़ नजर आई। शीतलहर के बावजूद पतंगबाजों के उत्साह में कोई कमी नहीं है और देर रात तक पतंगें खरीदी गई और माँझा भी सूता गया। सुबह से छतों-मैदानों में पतंगबाज मांझा लेकर तैयार नजर आए। प्रशासन ने चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाया है और ड्रोन की सहायता से भी पुलिस महकमा इस पर निगाह रखेगा। पतंगबाजी के साथ-साथ गिल्ली-डंडा और सितौलिया भी खेला जा रहा है। वहीं इंदौर की पश्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने बिजली की लाइनों-ट्रांसफार्मर, खम्भों से दूर पतंग उड़ाने की अपील भी की है, क्योंकि कई जगह लाइनों पर पतंग, धागों के उलझने से फॉल्ट होता है और बिजली व्यवस्था भी अवरुद्ध होती है और हादसे का भी अंदेशा रहता है। बिजली के खम्भों में उलझी पतंगों को भी नहीं निकालने का अनुरोध किया गया है। सूर्य के उत्तरायण होने के पर्व मकर सक्रांति को आज देशभर में मनाया जा रहा है। कल लोहड़ी और लाल लोई का पर्व भी सिंधी-पंजाबी समाज ने उत्साहपूर्वक मनाया। वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नेहरू स्टेडियम पर 11 बजे से पतंग महोत्सव आयोजित किया है, जिसमें पतंगबाजी के साथ-साथ पारम्पिक खेल भी शामिल है। महापौर परिषद सदस्य, पार्षद इस आयोजन में जुटे। वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी पतंगबाजी का आनंद लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved