img-fluid

इंदौर : एमवाय अस्पताल में डॉक्टरों से मारपीट का आरोप…दो हिरासत में

November 13, 2024

इंदौर। एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में शिशु वार्ड (Infant Ward) में डॉक्टरों (doctors) से मारपीट का मामला सामने आया है। अस्पताल में भर्ती एक शिशु के परिजनों पर मारपीट (assault) का आरोप है। दो को पुलिस ने हिरासत में लिया है।



संयोगितागंज पुलिस ने बताया कि डॉ. श्वेतांक सोनी की शिकायत पर दीपक, प्रदीप और उनके साथियों पर मारपीट का केस दर्ज किया गया है। यह बात सामने आ रही है कि डॉ. सोनी सहित डॉ. सांची, डॉ. केशव, गार्ड राधाबाई और एक अन्य गार्ड के साथ भी मारपीट की गई।

पुलिस का कहना है कि डॉ. सोनी शिशु वार्ड में पदस्थ हैं। रात को वे चेस्ट वार्ड में बैठे थे, तभी शिशु वार्ड में भर्ती एक शिशु के परिजन आकर उनसे विवाद करने लगे। वे अपशब्द कहने लगे तो डॉ. सोनी ने उन्हें रोका। इस पर उन्होंने उनकी पिटाई कर दी। बचाव करने आए अन्य डॉक्टर और गार्ड से भी मारपीट की। डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के बाद देर रात को एमवाय अस्पताल में काफी हंगामा भी हुआ। सभी डॉक्टर एक साथ इक_ा हुए और विरोध करने लगे। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने मामले में मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की।

Share:

उज्जैन से ही बस से आए थे और गए भी, फोकस उज्जैन पर

Wed Nov 13 , 2024
नानाखेड़ा बस स्टैंड के अंदर कैमरे नहीं, बाहर के कैमरों की जांच इंदौर। तुकोगंज क्षेत्र (Tukoganj area) में हुई लाखों की लूट (Millions looted) के आरोपी उज्जैन (Ujjain) से ही बस (Bus) से इंदौर (Indore) पहुंचे थे और वापस भी बस से उज्जैन ही गए। इसके बाद पुलिस का पूरा फोकस उज्जैन पर है। कई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved