• img-fluid

    INDORE : एक को छोड़ सारे सिनेमाघर बंद, नई फिल्मों के साथ टैक्स छूट का इंतजार

  • July 17, 2021


    ज्योति सिनेमा ही हुआ शुरू, सारे मल्टीप्लेक्स पड़े हैं अभी बंद
    इंदौर।  शासन-प्रशासन ने 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघरों (Cinemas) को खोलने की अनुमति भले ही दे दी हो, मगर हकीकत यह है कि अभी सभी सिंगल स्क्रीन सिनेमा (Single Screen Cinema) और मल्टीप्लेक्स (Multiplex) बंद ही पड़े हैं। सिर्फ कल ज्योति सिनेमा (Jyoti Cinema) शुरू हुआ, जिसमें दिलीप कुमार (Dilip Kumar)  की फिल्म नया दौर (Naya Daur) लगाई और लगभग 65 दर्शकों ने उसे देखा। अभी नई कोई बड़ी फिल्म भी रिलीज नहीं हो रही और सिनेमा संचालकों को सम्पत्ति, बिजली से लेकर तमाम टैक्सों में छूट का भी इंतजार है। इस संबंध में सेंट्रल सर्किट सिने एसोसिएशन ( Central Circuit Cine Association) ने एक ज्ञापन भी मुख्यमंत्री-प्रभारी मंत्री को सौंपा है। 


    कोरोना (Corona) के चलते सिनेमा उद्योग (Cinema Industry) भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ और 16 माह से अधिकांश समय तक भी सिनेमा बंद पड़े रहे। इंदौर में 5 सिंगल स्क्रीन और 20 मल्टीप्लेक्स शॉपिंग मॉलों में मौजूद हैं। मगर किराए से लेकर भारी-भरकम बिजली बिल, स्टाफ का वेतन और अन्य खर्चें हैं। अभी शासन-प्रशासन ने 50 फीसदी दर्शक क्षमता के साथ सिनेमाघरों (Cinemas) को खोलने की अनुमति दे दी है। मगर दिक्कत यह है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) सहित कई राज्यों में अभी भी कोरोना संक्रमण चल रहा है और कई बड़ी फिल्में रिलीज नहीं हो रही है। 15 अगस्त के आसपास ही बड़ी फिल्मों के रिलीज होने की संभावना है। अब आज अगर सिनेमाघर (Cinema) खोल लिए जाएं तो किराया, बिजली से लेकर स्टाफ की सैलरी सहित अन्य खर्चे शुरू हो जाएंगे और पुरानी फिल्में देखने गिनती के भी दर्शक नहीं पहुंचते हैं। पिछले अनलॉक में भी जो सिंगल स्क्रीन व मल्टीप्लेक्स (Multiplex) शुरू किए गए वे थोड़े ही दिन बाद बंद करना पड़े। इंदौर के पुुराने फिल्म वितरक ओपी गोयल का कहना है कि पूरी क्षमता के साथ सिनेमाघर खुलें और नई फिल्मों के साथ शासन से जो छूट मांगी गई है वह भी दी जाए, तब ही सिनेमा उद्योग पुन: पटरी पर आ सकता है। अभी इंदौर आए प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा से भी मुलाकात कर सेंट्रल सर्किट सिने एसोसिशन ने इसकी समस्या बताई थी। गुजरात की तरह बिजली बिल, सम्पत्ति कर व अन्य छूट दी जाए और 10 लाख तक का रियायती दरों पर लोन भी, ताकि सिनेमाघरों में सुधार और आधुनिकीकरण के काम करवाए जा सकें।

    Share:

    सरवटे बस स्टैंड पर अचानक बढ़े भीख मांगने वाले बच्चे

    Sat Jul 17 , 2021
    इंदौर। पिछले कुछ दिनों से सरवटे बस स्टैंड (Sarwate bus stand) क्षेत्र में भीख (begging) मांगने वाले बच्चों (children) की संख्या में अचानक वृद्धि हो गई है। आसपास की होटल (hotel) और दुकान (shop) वालों का कहना है कि ये बच्चे कहां से आए इसके बारे में नहीं पता, लेकिन कुछ संदिग्ध लोग इनके आसपास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved