• img-fluid

    इंदौर : 8 करोड़ में फिर से बनेगी एयरपोर्ट की झूलती बाउंड्रीवॉल, डलेगी स्टार्म वाटर लाइन

  • October 23, 2024

    बारिश के दौरान बाउंड्रीवॉल का बड़ा हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त, सुरक्षा को देखते हुए फिर से बनाया जाएगा

    इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्यबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर बारिश (Rain) के दौरान बाउंड्रीवॉल (boundary wall ) का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर झुक गया है। इसके कारण इसे दोबारा बनाया जाएगा। इस पर एयरपोर्ट प्रबंधन करीब दो करोड़ रुपए खर्च करेगा। इसके साथ ही यहां बारिश के पानी की निकासी के लिए स्टार्म वाटर लाइन (storm water line) भी डाली जाएगी। इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने टेंडर भी जारी किए हैं।



    विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक बारिश के दौरान एयरपोर्ट के ऑपरेशनल एरिया की बाउंड्रीवॉल मिट्टी धंसने के कारण झुक गई है। इसके कारण इसके टूटने का भी खतरा है, साथ ही नीचे की ओर से जानवरों के घुसने की भी संभावना बढ़ गई है। इसे देखते हुए एयरपोर्ट के सिविल विभाग द्वारा टेंडर जारी किए गए हैं, जिन्हें 15 नवंबर को खोला जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट पर करीब 200 मीटर से ज्यादा हिस्से की बाउंड्रीवॉल को तोडक़र फिर से बनाए जाने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। इसके लिए 1.89 करोड़ रुपए की राशि तय की गई है और कंपनी को 10 माह में इस काम को पूरा करना होगा, यानी अगली बारिश तक यह काम पूरा होने की संभावना होगी।

    टेंडर भी जारी किए
    क्षतिग्रस्त दीवार को नया बनाए जाने के साथ ही एयरपोर्ट पर बारिश के दौरान इकट्ठे होने वाले पानी की निकासी के लिए यहां स्टार्म वाटर लाइन भी डाली जाएगी। इस काम के लिए भी एयरपोर्ट प्रबंधन ने टेंडर जारी किए हैं। इस काम पर 5.80 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। एयरपोर्ट से बारिश के दौरान निकलने वाले पानी को लेकर कई बार आसपास की कॉलोनियों द्वारा शिकायत भी की जाती है। नई लाइन डलने से इस समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।

    Share:

    इंदौर रेलवे स्टेशन पर देर रात शराबी का हंगामा, एक यात्री को चाकू घोंपा

    Wed Oct 23 , 2024
    सामान हटाने को लेकर विवाद हमले के बाद भागा… लोगों ने पीटा, जख्मी इंदौर। इंदौर (Indore ) रेलवे स्टेशन (railway station) के प्लेटफार्म नंबर 4 पर एक शराबी युवक (Drunk man) ने सामान हटाने की बात को लेकर एक यात्री (passenger) के साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि प्लेटफार्म पर जमकर हंगामा (ruckus) भी मचाया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved