img-fluid

Indore : एयरपोर्ट पर जांच के दौरान महिला निकली कोरोना संक्रमित, पहले ले चुकी है वैक्सीन की चार डोज

December 30, 2021

इंदौर । कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Coronavirus Omicron Varinat) के बढ़ते संक्रमण (Infection) के बीच कई राज्यों ने पाबंदियां लगानी शुरू कर दी है और उनका कड़ाई से पालन किया जा रहा है. एयरपोर्ट पर यात्रियों का जांच की जा रही है और रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने के बाद ही यात्रा की अनुमति दी जा रही है. ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में सामने आया, जहां देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) जांच के दौरान एक महिला संक्रमित पाई गई.

एयर इंडिया ने फ्लाइट में बैठने से रोका
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को रैपिड जांच में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाई गई 44 वर्षीय एक महिला को एयर इंडिया की इंदौर से दुबई जा रही फ्लाइट में सवार होने से रोक दिया गया. इसके बाद दुबई निवासी इस महिला को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.


देवर की शादी में शामिल होने आई थी महिला
स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रियंका कौरव ने कहा, ‘इंदौर-दुबई की साप्ताहिक उड़ान के हर यात्री की स्थानीय हवाई अड्डे पर रैपिड आरटी-पीसीआर जांच की जाती है. इस तय प्रक्रिया के मुताबिक 89 यात्रियों की जांच की गई और इनमें शामिल 44 वर्षीय एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित मिली.’ उन्होंने बताया कि संक्रमित महिला दुबई की रहनेवाली है और नजदीकी कस्बे महू में अपने देवर की शादी में शामिल होने 12 दिन पहले भारत आई थी.

महिला ले चुकी है वैक्सीन की चार डोज
खास बात यह है कि यह महिला पूरी तरह से वैक्सीनेटेड है और दो अलग-अलग कोविड-19 रोधी टीकों (Covid-19 Vaccine) की कुल चार डोज पहले ही ले चुकी है. डॉक्टर प्रियंका कौरव ने कहा, ‘इस महिला ने जनवरी से अगस्त के बीच चीनी फार्मा कंपनी सिनोफार्म और अमेरिकी कंपनी फाइजर के कोरोना-रोधी टीकों की दो-दो खुराक सिलसिलेवार तौर पर ली थीं.’

चार दिन पहले हुई थी सर्दी-खांसी की समस्या
डॉक्टर प्रियंका कौरव ने बताया कि स्थानीय हवाई अड्डे पर रैपिड आरटी-पीसीआर जांच में संक्रमित मिली महिला में फिलहाल महामारी के लक्षण नहीं हैं, लेकिन उसने हवाई अड्डे पर स्वास्थ्य विभाग के दल को बताया कि उसे चार दिन पहले सर्दी-खांसी की समस्या थी. उन्होंने कहा कि संक्रमित महिला को इंदौर के शासकीय मनोरमा राजे टीबी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

पहले भी रोके गए हैं संक्रमित यात्री
इससे पहले, 26 वर्षीय एक पुरुष को 15 सितंबर को, 68 वर्षीय महिला को 13 अक्टूबर को और 72 वर्षीय एक महिला को 27 अक्टूबर को एअर इंडिया की हर बुधवार चलने वाली इंदौर-दुबई उड़ान में सवार होने से रोक दिया गया था, क्योंकि ये यात्री स्थानीय हवाई अड्डे पर रैपिड जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.

Share:

Bigg Boss 15: Devoleena ने Prateek Sahajpal के लिए जाहिर किया अपना प्यार, Rakhi Sawant को...

Thu Dec 30 , 2021
डेस्क। बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले अब बेहद ही करीब आ गया है और इसी वजह इस कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो में रोजाना नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। घर में मिड वीक एविक्शन की वजह से माहौल काफी खराब हो रखा है और इस वजह से हर कंटेस्टेंट दूसरे से लड़ता-झगड़ता हुआ नजर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved