img-fluid

1 अप्रैल से रात 10.30 से सुबह 6.30 बजे तक इंदौर एयरपोर्ट बंद

February 13, 2025

  • एयरपोर्ट अथोरिटी ने जारी किया ‘नोटम’…15 फरवरी से रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच शुरू होगा काम
  • इस बीच इंदौर आने-जाने वाली 14 उड़ानें बंद होने का खतरा मंडराया

इंदौर, विकाससिंह राठौर।
इंदौर का देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Indore airport ) 1 अप्रैल (April 1) से रात (Night)10.30 बजे से सुबह 6.30 बजे के बीच बंद रहेगा। इस दौरान रनवे क्लोजर (Runway Closures) से उड़ानों का संचालन नहीं हो पाएगा। इसके कारण इस दरमियान संचालित होने वाली 14 उड़ानें प्रभावित होंगी। इनमें से कुछ बंद भी हो सकती हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी (Airport Authority) ने इस संबंध में नोटम जारी करते हुए सभी एयरलाइंस को जानकारी दी है।



उल्लेखनीय है कि इंदौर एयरपोर्ट पर रनवे की मरम्मत का काम शुरू होना है। इसकी शुरुआत जनवरी से होना थी, लेकिन सर्दियों के दौरान कई शहरों में खराब मौसम होने से वहां की उड़ानों को डायवर्ट करने के लिए इंदौर एयरपोर्ट को रिजर्व एयरपोर्ट की सूची में शामिल किए जाने से डीजीसीए द्वारा जनवरी में काम शुरू करने की अनुमति नहीं दी गई थी। अब सर्दियां खत्म होने के चलते यह काम 15 फरवरी से शुरू किए जाने की तैयारी है। इस दौरान रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन बंद रहेगा। वहीं चूंकि यह काम शुरू होने में देरी हुई है, इसलिए इसे कवर करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने निर्णय लिया है कि 1 अप्रैल से काम रात 10.30 बजे से सुबह 6.30 बजे के बीच किया जाएगा, यानी अभी जहां 6 घंटों के लिए एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन बंद होगा, वहीं 1 अप्रैल से यह 8 घंटों के लिए बंद किया जाएगा।

10.30 से 6.30 के बीच चलती हैं 14 उड़ानें, शारजाह भी शामिल
एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा इस संबंध में हाल ही में सभी एयरलाइंस के साथ बैठक करते हुए उन्हें 1 अप्रैल से रात 10.30 बजे से सुबह 6.30 बजे के बीच उड़ानों का संचालन बंद रहने की जानकारी देते हुए कहा गया कि इस बीच अभी जो भी उड़ानें संचालित हो रही हैं, उन्हें 1 अप्रैल से 10.30 बजे के पहले या सुबह 6.30 बजे के बाद ऑपरेट करें। अधिकारियों ने बताया कि अक्टूबर से ही रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच की उड़ानों को बंद करने का आदेश दिया गया था। इसके चलते कई उड़ानों का समय बदला गया था, वहीं कुछ बंद की गई थीं। अब 10.30 से 12 के बीच और सुबह 6 से 6.30 के बीच 14 आने और जाने वाली उड़ानें शामिल हैं, जिनमें एयर इंडिया एक्सप्रेस की सप्ताह में चार दिन चलने वाली शारजाह उड़ान भी शामिल है। साथ ही इंडिगो की दिल्ली, जयपुर, मुंबई, लखनऊ, बेंगलुरु और पुणे की 12 अन्य उड़ानें हैं। इस दौरान एयरपोर्ट बंद होने से इन उड़ानों पर बंद होने का खतरा मंडरा रहा है।

25 करोड़ से होना है रनवे की मरम्मत, एक साल चलेगा काम
उल्लेखनीय है कि इंदौर एयरपोर्ट के रन-वे रीकारपेंटिंग या रीसरफेसिंग के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सितंबर में टेंडर जारी किए थे। नवंबर में करीब 25 करोड़ रुपए में चंद्रपुर की श्रीसांई कंस्ट्रक्शन कंपनी को यह काम दिया गया है। इस काम के तरह रन-वे पर बिछी डामर की परत को उखाडक़र नई परत बिछाई जाएगी, जो करीब 8 इंच मोटी होगी। रन-वे पर यह काम रोजाना रात को होने के चलते इस बीच उड़ानों का संचालन नहीं हो सकेगा। यह काम एक साल चलेगा। अभी अथॉरिटी ने 1 अप्रैल से 31 अक्टूबर तक के लिए रात 10.30 बजे से सुबह 6.30 बजे तक रन-वे क्लोजर का आदेश जारी किया है। 1 नवंबर के बाद दोबारा इसे मार्च तक के लिए जारी किया जा सकता है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी के नोटम के बाद एयरलाइंस परेशान
एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा इस निर्णय की सूचना देने के लिए नोटम, यानी नोटिस टू एयरमैन जारी किया है। यह एक संदेश होता है, जो विमानन से जुड़ी सभी जरूरी सूचनाओं को संबंधित पक्षों तक पहुंचाने के लिए जारी किया जाता है। इस संदेश के बाद से इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस परेशान हैं, क्योंकि उनके लिए अपनी उड़ानों के समय में परिवर्तन मुश्किल होगा। एक भी उड़ान का समय बदलने के लिए उसके सुबह से रात तक के पूरे शेड्यूल को बदलना पड़ता है। ऐसे में कुछ उड़ानें जारी रह सकती हैं, वहीं कुछ उड़ानें बंद भी हो सकती हैं। एयरलाइंस ने अथॉरिटी से रात 10.30 के बजाय रात 12 तक उड़ानों के संचालन की छूट भी मांगी है। हो सकता है कि प्रेशर आने पर इस समय को अथॉरिटी संशोधित भी करे।

Share:

  • RCB ने IPL 2025 के लिए कप्तान का किया एलान; कोहली नहीं, इस खिलाड़ी कौ सौंपी कमान

    Thu Feb 13 , 2025
    बंगलुरू. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आगामी आईपीएल (IPL) सीजन के लिए नए कप्तान की घोषणा कर दी है। आरसीबी ने गुरुवार को बताया कि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) टीम के नए कप्तान होंगे और टीम उनके नेतृत्व में अपने पहले खिताब की तलाश में उतरेगी। कप्तान (Captain) की दौड़ में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved