त्रिची के बाद देश का श्रेष्ठ एयरपोर्ट बना इंदौर, यात्री सुविधाओं के मामले में 5 से में 4.96 अंक मिले
इन्दौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल ( airport) ने ऊंची उड़ान भरी है। यात्री सुविधाओं (Passenger amenities) के मामले में देश में इंदौर एयरपोर्ट दूसरी पायदान (2nd position) पर पहुंच गया है। छह माह पहले इंदौर की रंैकिंग 12वें स्थान पर थी, यानी छह माह में ही 10 एयरपोट्र्स को पीछे छोड़ते हुए इंदौर दूसरे स्थान पर पहुंचा है। इंदौर से आगे सिर्फ त्रिची एयरपोर्ट है, जिसे पहला स्थान मिला है।
अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग भी सुधरी
इस सर्वे में इंदौर की देश के साथ ही अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। एशिया पैसिफिक के 18 देशों के कुल 98 एयरपोट्र्स पर हुए सर्वे में साल की तीसरी तिमाही में इंदौर जहां 66वें स्थान पर था, वहीं आखिरी तिमाही पर इंदौर 61वें स्थान पर पहुंच गया है।
स्वच्छता में नंबर घटे, नहीं तो इंदौर होता नंबर 1
31 बिंदुओं में से इंदौर में स्वच्छता और एंबीयेस में केवल 0.01 प्रतिशत बीती तिमाही से कम हुए हैं। यह चौंकाने वाला है, क्योंकि इंदौर देश में स्वच्छता में नंबर 1 पर है। ऐसे में अगर इंदौर एयरपोर्ट पर यात्री स्वच्छता से संतुष्ट होते तो इंदौर एयरपोर्ट देश में पहले स्थान पर आ सकता था। शेष अन्य बिंदुओं पर इंदौर एयरपोर्ट ने बेहतर प्रदर्शन किया है। अधिकारियों का कहना है कि इस साल की पहली तिमाही में हम निश्चित रूप से देश में नंबर वन का दर्जा फिर से हासिल कर लेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved