img-fluid

इंदौर एयरपोर्ट की ऊंची उड़ान, छह माह में देश में बारहवीं से दूसरी पायदान पर पहुंचा

February 01, 2025

त्रिची के बाद देश का श्रेष्ठ एयरपोर्ट बना इंदौर, यात्री सुविधाओं के मामले में 5 से में 4.96 अंक मिले

इन्दौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल ( airport) ने ऊंची उड़ान भरी है। यात्री सुविधाओं (Passenger amenities) के मामले में देश में इंदौर एयरपोर्ट दूसरी पायदान (2nd position) पर पहुंच गया है। छह माह पहले इंदौर की रंैकिंग 12वें स्थान पर थी, यानी छह माह में ही 10 एयरपोट्र्स को पीछे छोड़ते हुए इंदौर दूसरे स्थान पर पहुंचा है। इंदौर से आगे सिर्फ त्रिची एयरपोर्ट है, जिसे पहला स्थान मिला है।



एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कल शाम ही एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) द्वारा एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) सर्वे की रिपोर्ट जारी की है। साल 2024 की आखिरी तिमाही, यानी अक्टूबर से दिसंबर के बीच हुए इस सर्वे में इंदौर को दूसरा स्थान मिला है। यात्रियों से एयरपोर्ट पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में 31 बिंदुओं पर पूछे गए सवालों के आधार पर हुए इस सर्वे में यात्रियों ने इंदौर को 5 में से 4.96 अंक दिए हैं। वहीं त्रिची 4.97 अंकों के साथ पहले स्थान पर आया है। इस सर्वे में एयरपोर्ट अथॉरिटी के अंतर्गत आने वाले देश के 14 एयरपोर्ट को शामिल किया गया था। इससे पहले की तिमाही, यानी जुलाई से सितंबर के बीच इंदौर चौथे और उससे पहले अप्रैल से जून के बीच 12वें स्थान पर था। इस तरह छह माह में इंदौर ने यात्री सुविधा के मामले में अपना प्रदर्शन काफी सुधारा है।

अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग भी सुधरी
इस सर्वे में इंदौर की देश के साथ ही अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। एशिया पैसिफिक के 18 देशों के कुल 98 एयरपोट्र्स पर हुए सर्वे में साल की तीसरी तिमाही में इंदौर जहां 66वें स्थान पर था, वहीं आखिरी तिमाही पर इंदौर 61वें स्थान पर पहुंच गया है।

स्वच्छता में नंबर घटे, नहीं तो इंदौर होता नंबर 1
31 बिंदुओं में से इंदौर में स्वच्छता और एंबीयेस में केवल 0.01 प्रतिशत बीती तिमाही से कम हुए हैं। यह चौंकाने वाला है, क्योंकि इंदौर देश में स्वच्छता में नंबर 1 पर है। ऐसे में अगर इंदौर एयरपोर्ट पर यात्री स्वच्छता से संतुष्ट होते तो इंदौर एयरपोर्ट देश में पहले स्थान पर आ सकता था। शेष अन्य बिंदुओं पर इंदौर एयरपोर्ट ने बेहतर प्रदर्शन किया है। अधिकारियों का कहना है कि इस साल की पहली तिमाही में हम निश्चित रूप से देश में नंबर वन का दर्जा फिर से हासिल कर लेंगे।

Share:

ऐतिहासिक और धरोहर स्थलों का संरक्षण जापानी तकनीक से करेंगे

Sat Feb 1 , 2025
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महाकुंभ में भगदड़ से प्रदेश के 5 श्रद्धालुओं की मौत होने पर जताया द:ुख 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि की मंजूर, विदेश यात्रा से आज दिल्ली लौटेंगे इंदौर। मुख्यमंत्री (CM) डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) अपनी जापान यात्रा (Japan trip) का समापन कर आज दिल्ली लौट रहे हैं और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved