• img-fluid

    इन्दौर के एयरपोर्ट रनवे की होगी पुताई, पर सवाल…जिस रनवे की शुरू होना है मरम्मत उसकी पेंटिंग के टेंडर कैसे जारी हुए

  • November 12, 2024

    • सवाल… जिस रनवे की शुरू होना है मरम्मत उसकी पेंटिंग के टेंडर कैसे जारी हुए

    इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर रनवे, टैक्सी-वे और एप्रन (विमानों की पार्किंग) में पेंटिंग की जाएगी। यह सामान्य पेंटिंग न होकर मार्ग रोड साइनेज की तरह होगी। इस काम के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन 56 लाख से ज्यादा की राशि खर्च करेगा। प्रबंधन ने इसके टेंडर भी जारी कर दिए हैं।

    एयरपोर्ट पर विमानों के आने और जाने के समय रनवे, टैक्सी-वे और एप्रन पर दिशा दिखाने के लिए संकेतक बनाए जाते हैं। आम सडक़ों की ही तरह लगातार विमानों के आने-जाने से ये खराब हो जाते हैं, इसलिए प्रबंधन इन्हें वापस पेंट करवाने जा रहा है। इस काम के लिए 56.29 लाख के टेंडर जारी किए गए हैं, जो 2 दिसंबर को खोले जाएंगे। इस काम को पूरा करने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने 12 माह का समय दिया है। संभावना है कि जनवरी-फरवरी से काम शुरू होगा।


    फरवरी से शुरू होना है रनवे की मरम्मत का काम
    इंदौर एयरपोर्ट पर खराब हो रहे रनवे की भी मरम्मत का काम होना है। इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन पहले ही 25 करोड़ रुपए का टेंडर जारी कर चुका है। इसमें रनवे पर बिछी डामर की परत को उखाडक़र नई परत बिछाई जाएगी। इस काम के लिए भी एक साल का समय तय किया गया है। इस बीच रनवे की पेंटिंग के टेंडर जारी करने से लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि जिस रनवे की मरम्मत होना है और जिसे उखाड़ा जाना है उस पर अभी पेंटिंग करके क्यों पैसा बर्बाद किया जा रहा है।

    Share:

    अजब-गजब मध्यप्रदेश, नीमच में नकली पंप

    Tue Nov 12 , 2024
    नीमच। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार की एक बानगी नीमच में देखने को मिली, जहां एक फर्जी पंप चल रहा था। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग जब मौके पर पहुंचा तो अधिकारी भी दंग रह गए। यहां बाकायदा असली पेट्रोल पंप की तरह बायोडीजल पंप संचालित किया जा रहा था। अधिकारियों ने पंप संचालक फखरुद्दीन से इसके दस्तावेज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved