• img-fluid

    प्रधानमंत्री के विमान के लिए तैयार इंदौर एयरपोर्ट

  • July 23, 2022

    टर्नपैड चौड़ा करने का काम पूरा हुआ, 1 अगस्त से रात 11 से सुबह 6 के बीच भी आ-जा सकेंगे विमान
    फिर 24 घंटे खुला रहने वाला एयरपोर्ट बनेगा इंदौर
    इंदौर, विकाससिंह राठौर।  इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) के खाते में एक और सुविधा जुड़ गई है। अब यहां देश के राष्ट्रपति ( President) और प्रधानमंत्री (Prime Minister) के नए विमान बोइंग-777 (Boeing-777) आसानी से उतर सकेंगे। इसके लिए रन-वे के टर्नपैड को चौड़ा करने का काम समय से पहले ही पूरा हो चुका है। अब 1 अगस्त से इस काम के लिए रात को बंद रहने वाला एयरपोर्ट भी खुला रहेगा और रात 11 से सुबह 6 बजे के बीच भी यहां विमान (Aircraft) आ-जा सकेंगे। इससे इंदौर को नई उड़ानें मिलने का रास्ता भी साफ हो गया है।
    कुछ समय पहले ही केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए दो नए बोइंग-777 विमान खरीदे हैं। ये विमान काफी ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक होने के साथ ही सामान्य विमानों से लगभग दोगुने बड़े हैं। इसके कारण इन्हें देश के सभी प्रमुख एयरपोर्ट्स (Airports) पर उतारे जाने के लिए जरूरी काम किए जा रहे हैं। 31 अगस्त 2021 को पीएम का विमान प्रैक्टिस फ्लाइट के रूप में इंदौर भी आया था, लेकिन बिना उतरे ही रन-वे के करीब तक आकर उड़ गया था। बाद में सर्वे में बताया गया कि विमान रन-वे पर उतर तो सकता है, लेकिन रन-वे के आखिरी छोर पर जाने के बाद यू टर्न लेकर टर्मिनल तक आने के लिए वहां बने टर्नपैड की चौड़ाई कम है। इसे देखते हुए टर्नपैड की चौड़ाई बढ़ाने के लिए 2 करोड़ के टेंडर जारी किए गए थे। इसमें टर्नपैड की चौड़ाई चार मीटर तक बढ़ाने का काम शामिल किया गया था। टेंडर के तहत रन-वे के आखिरी छोर पर काम होना था, इसलिए विमानों की सुरक्षा को देखते हुए तय किया गया कि यह काम रात को होगा और इस दौरान विमानों का संचालन बंद रखा जाएगा। इस व्यवस्था के अंतर्गत 27 मार्च की रात से यहां काम शुरू करते हुए रात 11 से सुबह 6 बजे के बीच उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया गया। काम पूरा करने के लिए 31 जुलाई तक का समय तय किया गया था। एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यह काम समय से पहले पूरा हो चुका है। अब इंदौर एयरपोर्ट पर पीएम का विमान आसानी से उतर सकता है।


    1 अगस्त से रात की उड़ानों से खत्म होगा प्रतिबंध
    अधिकारियों ने बताया कि रात को एयरपोर्ट बंद रखे जाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी और डीजीसीए द्वारा नोटिस जारी किया गया था। काम पूरा होने पर अब 1 अगस्त से रात को इंदौर एयरपोर्ट पर उड़ानों के आने-जाने को लेकर लगे प्रतिबंध को हटा दिया जाएगा। अब कोई विमान रात 11 से सुबह 6 के बीच भी इंदौर आना-जाना चाहता है तो उसे अनुमति दी जाएगी।


    रोजाना हुआ 14 उड़ानों का नुकसान, अब अक्टूबर से नई उड़ानें मिलने की उम्मीद
    रात 11 से सुबह 6 बजे के बीच उड़ानों पर लगे प्रतिबंध के कारण इंदौर एयरपोर्ट को रोजाना 14 उड़ानों का नुकसान उठाना पड़ा है। काम शुरू करने के पहले रात 2.30 बजे तक उड़ानों का संचालन होता था और सुबह 5 बजे से उड़ानें संचालित होना शुरू हो जाती थीं। अधिकारियों का कहना है कि अगर कोई कंपनी अब रात को या अलसुबह फ्लाइट संचालित करना चाहती है तो हम अनुमति देंगे, लेकिन उम्मीद है कि अक्टूबर अंत से लागू होने वाले विंटर शेड्यूल में ही नई उड़ानों की घोषणा के साथ इंदौर को रात की उड़ानें दोबारा मिलेंगी। कई एयरलाइंस रात की उड़ानें लेकर इसलिए भी यहां आती हैं, ताकि यहां नाइट पार्किंग मिल सके। इससे यात्रियों और एयरपोर्ट को भी फायदा मिलेगा।

    Share:

    अवैध संबंधों में हुई ठेकेदार की हत्या

    Sat Jul 23 , 2022
    वृद्धा की मौत का मामला निकला हत्या का इन्दौर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बीते दिनों एक युवक की जघन्य हत्या कर लाश जलाने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं तीन महीने पहले एक वृद्धा की मौत का मामला फाइलों में दफन होने वाला था, लेकिन फाइल खोली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved