इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर कल यात्रियों (Passengers) ने नया इतिहास (New History) रच दिया। कल पहली बार यात्री संख्या सारे रिकार्ड (Records) तोड़ते हुए 10 हजार को पार कर गई। यह इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) के इतिहास में एक दिन में आने और जाने वाले यात्रियों की सर्वाधिक संख्या है। अब से पहले कभी भी यात्री संख्या 10 हजार तक भी नहीं पहुंच पाई थी।
इंदौर एयरपोर्ट पर रोजाना यात्रियों और उड़ानों की संख्या की गणना एयर ट्रैफिक कंट्रोल (Air Traffic Control) और एयरपोर्ट प्रबंधन (Airport Management) द्वारा की जाती है। इसमें यात्री संख्या की जानकारी एयर लाइंस से ली जाती है। इसी आधार पर तैयार की गई रिपोर्ट में सामने आया है कि कल यानी 21 अप्रैल को इंदौर से कुल 10374 यात्रियों ने सफर किया। इसमें 5384 यात्री इंदौर आने वाले और 4990 यात्री जाने वाले थे। एयरपोर्ट प्रबंधन (Airport Management) द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में सामने आया है कि कल 83 उड़ानों का संचालन हुआ है। यानी सिर्फ 83 उड़ानों के साथ ही इंदौर ने अब तक के सर्वाधिक यात्रियों का आंकड़ा छू लिया है, जबकि 2019 में इंदौर से रोजाना 96 उड़ानों तक का संचालन होता था, लेकिन कभी भी यात्री संख्या का आंकड़ा 9500 से आगे नहीं पहुंचा।
80 घरेलू और 3 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
रिपोर्ट के मुताबिक यात्री और उड़ानों की संख्या का आकलन 20 अप्रैल रात 12 बजे से लेकर 21 अप्रैल की रात 12 बजे तक के बीच 24 घंटे का किया गया है। इस दौरान इंदौर से 80 घरेलू और 3 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन हुआ। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में एयर इंडिया एक्सप्रेस की देर रात दुबई जाने वाली उड़ान और सुबह शारजाह से आकर वापस जाने वाली उड़ान शामिल है। इन उड़ानों को जाने में 143 और आने में 93 यात्री मिले हैं।
इस साल टूट सकता है 2019 का रिकार्ड
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि 2019 में इंदौर से 30 लाख से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया था। इसके बाद 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद से यात्री संख्या कम हो गई थी, लेकिन अब इंदौर ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। ताजे आंकड़ों को देखकर लगता है कि इस साल इंदौर एयरपोर्ट 2019 के 30 लाख यात्री संख्या के रिकार्ड को भी तोड़ देगा। तब रोजाना औसत 8400 यात्रियों ने सफर किया था। उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य होने के साथ ही सामान्य यात्रियों के साथ ही पर्यटकों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हो रही है, जिससे आने वाले दिनों में ये आंकड़े और बढ़ते नजर आ सकते हैं।
24 शहरों से सीधा कनेक्शन
कल इंदौर से संचालित उड़ानों में देश-दुनिया के 24 शहरों के लिए सीधी उड़ानें शामिल थीं। इसमें दिल्ली, मुंबई, पुणे, बैंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, चंडीगढ़, जम्मू, जयपुर, जोधपुर, बेलगाम, जबलपुर, ग्वालियर, रायपुर, कोलकाता, लखनऊ, प्रयागराज, अहमदाबाद, नागपुर, गोवा, उदयपुर, शिर्डी, दुबई और शारजाह की उड़ानें शामिल थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved