img-fluid

इंदौर एयरपोर्ट की ऊंची उड़ान, जनवरी ने तोड़े सारे रिकार्ड, इतिहास में पहली बार 3.77 लाख से ज्यादा यात्रियों ने किया सफर

February 02, 2025

  • जोरदार जनवरी… इतिहास में पहली बार उड़ानों का आंकड़ा भी 2800 से आगे निकला, अप्रैल तक यात्री संख्या 4 लाख तक पहुंचने के उम्मीद

इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर से जुड़ी एविएशन इंडस्ट्री के लिए जनवरी जोरदार रहा। जनवरी में इंदौर से हवाई यात्रियों ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए। जनवरी में इंदौर से 3.77 लाख से ज्यादा यात्रियों ने हवाई सफर किया। यह इंदौर के 88 सालों के हवाई इतिहास में एक ही माह में यात्रियों का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसके साथ ही उड़ानों ने भी इतिहास रचते हुए 2800 के आंकड़े को पार कर दिया।

इंदौर से जनवरी में बने रिकार्ड का खुलासा एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी माह में इंदौर से कुल 2,861 उड़ानों का संचालन हुआ, जिसमें 3 लाख 77 हजार 207 यात्रियों ने सफर किया। जबकि दिसंबर में यात्री 2,686 उड़ानों से 3 लाख 66 हजार 775 यात्रियों ने सफर किया था। इस तरह दिसंबर की अपेक्षा जनवरी में 175 उड़ानें और 15 हजार 432 यात्री बढ़े हैं। प्रतिशत में देखें तो एक माह में ही उड़ानों की संख्या में 6.5 प्रतिशत और यात्री संख्या में 4.3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। ये दोनों की आंकड़े इंदौर की एविएशन इंडस्ट्री के लिए बड़ी ग्रोथ के संकेत दे रहे हैं।

रात की उड़ानें बंद होने के बाद भी बढ़ रहे यात्री 

ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव अमोल कटारिया ने बताया कि 28 अक्टूबर से लागू हुए विंटर शेड्यूल में ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने रनवे के सुधार कार्य को देखते हुए रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच उड़ानों के संचालन पर रोक लगा दी है। इसके चलते सभी एयर लाइंस इस दरमियान उड़ानों का संचालन नहीं कर रही है। इस तरह 24 घंटे चलने वाले एयरपोर्ट पर अब सिर्फ 18 घंटे ही हवाई यातायात चल रहा है, इसके बाद भी उड़ानों और यात्रियों की संख्या में बढ़ा उछाल आना बड़ी बात है। यह ना सिर्फ एविएशन इंडस्ट्री बल्कि इससे जुड़े पर्यटन और स्थानिय व्यापार के लिए भी बड़ी खुशखबरी है।

यात्रियों के मामले में दिसंबर और उड़ानों में अक्टूबर का रिकार्ड टूटा 

इंदौर एयरपोर्ट पर जनवरी ने यात्रियों के मामले में दिसंबर 2024 और उड़ानों के मामले में अक्टूबर 2024 का रिकार्ड तोड़ दिया है। जनवरी से पहले इंदौर से सर्वाधिक यात्रियों का रिकार्ड दिसंबर में ही 3.61 लाख यात्रियों के साथ बना था। वहीं उड़ानों के मामले में यह रिकार्ड अक्टूबर में 2,696 उड़ानों के रुप में दर्ज था। जनवरी ने इन दोनों ही रिकार्ड्स को बड़े अंतर के साथ तोड़ दिया है।

एक नजर पिछले 6 महीनों में बढ़ती उड़ानों और यात्रियों पर

माह यात्री उड़ानें

अगस्त 24 3,20,331 2,566

सितंबर 24 3,20,857 2,572

अक्टूबर 24 3,23,668 2,696

नवंबर 24 3,44,591 2,594

दिसंबर 24 3,61,775 2,686

जनवरी 25 3,77,207 2,861

(जानकारी विमानतल प्रबंधन के मुताबिक)

अप्रैल तक 4 लाख यात्री होने की उम्मीद 

एविएशन एक्सपर्ट नागेश नामजोशी ने बताया कि इंदौर एयरपोर्ट से जिस तरह से यात्री और उड़ानों की संख्या बढ़ रही है इसे देखते हुए उम्मीद है कि अप्रैल तक इंदौर से हवाई यात्रियों की संख्या 4 लाख प्रति माह के आंकड़े तक आसानी से पहुंच जाएगी। मार्च अंत से नया समर शेड्यूल लागू होने के साथ ही इंदौर से कई नई उड़ानें बढऩे की भी उम्मीद है, इससे उड़ानों और यात्रियों की संख्या बढऩा तय है। यात्री संख्या के लिहाज से एयरपोर्ट पर जल्द विस्तार की जरुरत भी बढ़ गई है।

Share:

बांग्लादेश के साथ तनाव के बावजूद भारत ने भेजी 16,400 टन चावल की खेप

Sun Feb 2 , 2025
डेस्क: भारत ने हाल ही में बांग्लादेश को पानी के रास्ते 16,400 टन चावल भेजा है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध जारी हैं, भले ही राजनीतिक स्तर पर तनाव बढ़ रहा हो. यह चावल लेकर दो जहाज मोंगला बंदरगाह पर शनिवार को पहुंचे. बांग्लादेश ने भारत से 300,000 टन चावल खरीदने का समझौता किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved