• img-fluid

    INDORE : 15 दिन होम क्वारेंटाइन में रहना पड़ेगा विदेश से आए हवाई यात्रियों को

  • February 27, 2021

     


    एयरपोर्ट के अलावा महाराष्ट्र-गुजरात बॉर्डर पर भी चैक पोस्ट
    इंदौर। कोरोना संक्रमण (Corona Transition) बढऩे के चलते रोकथाम के उपाय भी सख्त किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) और गुजरात (Gujarat) से लगे सीमावर्ती जिलों में चैक पोस्ट स्थापित किए जा रहे हैं। वहीं इंदौर एयरपोर्ट (Airport) पर भी एक चैक पोस्ट बनाया गया है और विदेश से आने वाले हवाई यात्रियों पर विशेष निगरानी रखने। साथ ही उन्हें 15 दिन होम क्वारेंटाइन (Home Quarantine) में भी रहना पड़ेगा। दरअसल विदेशों में कोरोना के मिल रहे नए स्ट्रैन को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा  (Dr. Pawan Kumar Sharma) ने कलेक्टर कान्फ्रेंस में सभी को अपने-अपने जिलों में कोरोना से निपटने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश भी दिए।


    अभी बीते कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। कल भी 122 कोरोना मरीज और मिले हैं। वहीं वैक्सीनेशन प्रोग्राम भी चल रहा है। वहीं संभागायुक्त ने कलेक्टर कान्फ्रेंस में भी कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण के मद्देनजर सभी कलेक्टरों को पर्याप्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठकों में लिए गए निर्णयों के अलावा प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन करवाने, ऑक्सीजन बैड, आईसीयू की पर्याप्त व्यवस्था, भीड़ भरे क्षेत्रों, धर्मस्थलों पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने, टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए। इंदौर संभाग में कोरोना महामारी से निपटने के लिये एहतियात के रूप व्यापक प्रबंध किये जा रहे है। संभाग में महाराष्ट्र तथा गुजरात से लगे सभी सीमावर्ती जिलों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। निगरानी के लिये बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी आदि जिलों में चेकपोस्ट स्थापित किये गये है। इन चेकपोस्टों पर थर्मल गन तथा ऑक्सीमीटर से यात्रियों की चेकिंग की जा रही है। इंदौर के एयरपोर्ट पर भी चेकपोस्ट बनाया गया है। एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों को विशेष निगरानी में रखने की व्यवस्था की गई है। उन्हें 15 दिन होम कोरेंटाइन में रहना होगा। इस अवसर पर संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स, अपर कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा अपर आयुक्त सुश्री रजनी सिंह, उपायुक्त श्रीमती सपना शिवाले सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर्स जिलों में कोरोना से निपटने हेतु की जा रही तैयारियों के लिये गये निर्णयों इसके परिपालन में जारी किये गये प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन कराया जाए।

    Share:

    INDORE : हिल टॉप कॉलोनी के साथ सांई प्राइम की भी कुर्की

    Sat Feb 27 , 2021
      इंदौर। डायवर्शन टैक्स (Diversion Tax) की वसूली के लिए प्रशासन द्वारा सख्ती से कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। लगभग 25 करोड़ रुपए का डायवर्शन टैक्स बकाया है, जिसके चलते कल भी हिल टॉप कालोनी (Hill Top Colony) के अलावा सांई प्राइम (Sai Prime) इन्फ्रा बिल्डकॉन के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved