• img-fluid

    इंदौर : Aictsl ने सिटी बसों का किराया बढ़ाया, आज से बढ़ा हुआ किराया भी लागू

  • August 26, 2024


    इंदौर। अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) इंदौर के कार्यालय में रविवार को बैठक आयोजित की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिव्यांक सिंह (Divyank Singh) (आईएएस) द्वारा एआईसीटीएसएल के माध्यम से संचालित इंटर सिटी, इंटरा सिटी (inter city, intra city) एवं इंटर स्टेट (Inter State) बसों के संचालकों के साथ योजना बैठक संपन्न हुई। इसमें बताया गया कि आज से बसों का किराया (fare) बढ़ा (increased) दिया गया है। नई दरें आज से ही लागू हो गई हैं। बैठक में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने, चालक परिचालकों के व्यवहार, बसों के शेड्यूलिंग, यात्री पास, बसों की यथा स्थान पार्किंग, बसों के व्यवस्थित रख-रखाव के साथ ही सिस्टम को स्वपोषित (सेल्फ सस्टेनेबेल) बनाने के विषय में चर्चा हुई। आगामी समय में विभिन्न इंटर सिटी बसों के संचालन के लिए वर्तमान में चल रही निविदा प्रक्रिया के विषय में चर्चा के साथ ही, पैसेंजर फॉल्ट सिस्टम लागू करने संबंधी सुझावों पर भी बात हुई।



    ढाई लाख यात्री रोज यात्रा करते हैं
    बैठक में बताया गया कि शहर में संचालित बसों के किराए का पुनरीक्षण किया गया है। उपरोक्त किराया शहर में संचालित सिटी बस, आई बस एवं इलेक्ट्रिक बसों में आज से लागू हो गया है। शहर में 400 बसों का संचालन किया जाता है। जिसमें से 40 इलेक्ट्रिक, बीआरटीएस में 29 सीएनजी एवं 30 इलेक्ट्रिक व बाकी सिटी बसें सम्मिलित हैं। प्रतिदिन लगभग ढाई लाख यात्री इस सुविधा का लाभ लेते हैं।

    डिपो का दौरा भी किया
    आगामी समय में नायता मुंडला से बसों में संचालन के विषय में चर्चा के पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा नायता मुंडला बस डिपो का दौरा भी किया गया। बैठक में सभी बस संचालक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

    नई तालिका
    मार्ग दूरी प्रति कि.मी. किराया
    00 कि.मी. से 1.5 कि.मी. – 05 रुपए
    1.5 कि.मी. से 3 कि.मी. – 10 रुपए
    3.1 कि.मी. से 4.5 कि.मी. – 15 रुपए
    4.5 कि.मी. से 7.5 कि.मी. – 20 रुपए
    7.5 कि.मी. से 12 कि.मी. – 25 रुपए
    12.1 कि.मी. से 18 कि.मी. – 30 रुपए
    18.1 कि.मी. से 28 कि.मी. – 35 रुपए
    28.1 कि.मी. से अधिक पर – 40 रुपए

    पुरानी तालिका
    मार्ग दूरी प्रति कि.मी. किराया
    2 कि.मी. तक – 5 रुपए
    2.1 कि.मी. से 4 कि.मी. तक – 10 रुपए
    4.1 कि.मी. से 8 कि.मी. तक – 15 रुपए
    8.1 कि.मी. से 14 कि.मी. तक- 20 रुपए
    14.1 कि.मी. से 22 कि.मी. तक- 25 रुपए
    22 कि.मी. से अधिक- 35 रुपए

    Share:

    नांदेड़ से कांग्रेस सांसद बसंतराव चव्हाण का लंबी बीमारी के बाद निधन

    Mon Aug 26 , 2024
    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ (Nanded) से लोकसभा सांसद (Lok Sabha MP) बसंतराव चव्हाण (Basantrao Chavan) का सोमवार को निधन हो गया। उनका हैदराबाद (Hyderabad) के अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह लंबी बीमारी से जूझ रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, चव्हाण (69) ने सुबह करीब 4 बजे अस्पताल में अंतिम सांस ली। सूत्रों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved