35 किमी लंबी रोड से इंदौर को मिलेगी दूसरी कनेक्टिविटी
इंदौर। शहर और आसपास के लोगों को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की दोनों दिशाओं से सीधी कनेक्टिविटी मिलने जा रही है। एक नया ग्रीनफील्ड हाईवे देवास से उज्जैन होते हुए गरोठ तक तो बन ही रहा है, दूसरी तरफ झाबुआ के पास टिमरवानी से फूलमाल फाटा होते हुए भी एक और कनेक्टिविटी देने का काम जोर-शोर से हो रहा है। लक्ष्य है कि 26 जनवरी तक 35 किलोमीटर लंबा यह रोड नवीनीकृत तैयार कर दिया जाए।
इंदौर के लोग उज्जैन-गरोठ होकर दिल्ली की तरफ और टिमरवानी में बनाए गए इंटरचेंज से मुंबई की तरफ आ-जा सकेंगे। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) ने इंदौर-अहमदाबाद हाईवे को एक्सप्रेस-वे से जोडऩे के लिए मप्र रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन का लिंक रोड अपने अधीन लिया है। अफसरों का कहना है कि इस रोड के चौड़ीकरण, मजबूतीकरण और नवीनीकरण का काम तेजी से हो रहा है। यह काम बीते एक महीने से ज्यादा समय से हो रहा है। 18 किलोमीटर लंबे हिस्से का मजबूतीकरण किया जा चुका है। जो हिस्सा सात मीटर चौड़ा नहीं है, उसकी चौड़ाई तय मानकों के हिसाब से बढ़ाई जा रही है। एनएचएआई रतलाम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रवींद्र गुप्ता ने बताया कि इस काम पर विभाग लगभग 30 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है। 26 जनवरी तक काम पूरा करने का लक्ष्य है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved