इंदौर। इंदौर बायपास के साथ इंदौर-अहमदाबाद (गुजरात बॉर्डर) का टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई है। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया गुजरात बॉर्डर फोर लेन हाईवे का टोल बढ़ाने के लिए मार्च में मुख्यालय को प्रस्ताव भेजेगी। वहां से मंजूरी के बाद 31 मार्च से 1 अप्रैल की दरमियानी रात 12 बजे से नई टोल टैक्स दरें लागू कर दी जाएंगी।
अफसरों का कहना है कि नियमानुसार साल में एक बार नेशनल हाईवे की टोल टैक्स की दरें बढ़ाई जाती हैं। इंदौर से जुड़े इंदौर-देवास हाईवे और इंदौर-अहमदाबाद हाईवे की टोल दरें अप्रैल और इंदौर-खलघाट हाईवे की दरें अक्टूबर से बढ़ाई जाती हैं। 2025 से इंदौर-हरदा और इंदौर-अकोला हाईवे पर भी टोल टैक्स वसूली शुरू हो जाएगी।
…तो दो बार बढ़ेंगी अहमदाबाद हाईवे की दरें
इंदौर-अहमदाबाद हाईवे का माछलिया घाट सेक्शन दिसंबर से फोर लेन में बदला गया है। हालांकि, अब तक इस नवनिर्मित 16 किलोमीटर लंबे हिस्से का टोल वसूला नहीं जा रहा है और वाहनों बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए नए हाईवे से गुजर रहे हैं। इस हिस्से का टोल बढ़ाने का प्रस्ताव पहले से ही मुख्यालय के पास विचाराधीन है। यदि उक्त हिस्से में टोल बढ़ोतरी की मंजूरी 1 अप्रैल से पहले या उसके बाद अलग से आई, तो दो बार गुजरात हाईवे की टोल दरें बढ़ेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved