इंदौर। नगर निगम (Muncipal Corporation ) जनकार्य विभाग (Public Affairs Department) के प्रभारी को लोकायुक्त (Lokayukta) ने कुछ दिन पहले महिला क्लर्क के माध्यम से रिश्वत लेते ट्रैप किया था। इसके बाद उसकी संपत्ति की जांच शुरू की गई थी। जांच में संपत्ति चार करोड़ रुपए से अधिक की होने के प्रमाण मिलने के बाद एक-दो दिन में उसके खिलाफ अब आय से अधिक संपत्ति (Property)का भी केस दर्ज किया जा रहा है।
लगभग 20 दिन पहले लोकायुक्त (Lokayukta) पुलिस (Police) ने जनकार्य विभाग के प्रभारी विजय सक्सेना और महिला क्लर्क हिमानी वैद्य को तीन हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था। इस दौरान उसकी आलमारी से 10 लाख रुपए मिलने के बाद पुलिस ने उसकी संपत्ति की भी जांच शुरू की थी। ये लोग ठेकेदारों से बिल पास करवाने के नाम पर तीन प्रतिशत कमीशन लेते थे। पुलिस को कमीशन की राशि की इंट्री वाली एक डायरी भी महिला के पास से मिली थी। इन ठेकेदारों में से भी कुछ के पुलिस ने बयान लिए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved