पुष्प बिहार के भूखंड पर व्यवसायिक गतिविधि शुरू… संस्था ने भी थमाया नोटिस… प्रशासन व निगम भी करेगा कार्रवाई… निरस्त होगा भूखंड
इंदौर। भूमाफियाओं (land mafia) के कब्जे (occupation) से मजदूर पंचायत गृह निर्माण (labor panchayat house construction) की पुष्प विहार कालोनी (Pushp Vihar colony) के भूखंडों (plots) को पिछले दिनों प्रशासन ने छुड़वाकर सालों से संघर्ष कर रहे पीडि़तों को कब्जे दिलवाना शुरू किए। महालक्ष्मी मेन रोड (Mahalaxmi Main Road) पर भूखंड क्र. जी-1 पर घर की बजाय चौपाटी (Chowpatty) खोल डाली। इस संबंध में संस्था की ओर से भी भूखंड मालिक श्रीमती संतोष अग्रवाल (Mrs. Santosh Agrawal) को पिछले दिनों नोटिस जारी कर व्यवसायिक गतिविधि बंद करने के निर्देश दिए।
संस्था से मिले आवासीय भूखंड (residential plot) पर व्यवसायिक गतिविधियां वैसे भी मान्य नहीं है और सालों के संघर्ष के बाद घर का सपना पूरा करने के लिए शासन-प्रशासन ने ये भूखंड भूमाफियाओं (land mafia) से छिनकर दिए हैं। अब उस पर व्यवसायिक गतिविधि शुरू हो गई। मजदूर पंचायत गृह निर्माण संस्था (labor panchayat house construction) की ओर से भी जी-1 पर खोली गई चौपाटी (Chowpatty) को बंद करने के निर्देश दिए थे, मगर कल रात से यह चौपाटी (Chowpatty) भूखंड मालिक ने राजनीतिक वरदहस्र के चलते खोल डाली। इस संबंध में विधायक महेन्द्र हार्डिया का कहना है कि चौपाटी को बंद करवाएंगे अन्यथा भूखंड निरस्ती की कार्रवाई भी की जाएगी। इस चौपाटी से कल रात को ही यातायात जाम (traffic jam) होने लगा। वैसे भी इस सडक़ पर लगातार यातायात बढ़ रहा है और एक चौपाटी (Chowpatty) के बाद इसी तरह अन्य भूखंड पर भी धीरे-धीरे व्यवसायिक गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। प्रशासन के साथ नगर निगम भी इस तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाएगा। वहीं सहकारिता विभाग इन भूखंडों को निरस्त कर अन्य प्रतीक्षा में लगे लोगों को इन भूखंडों का आबंटन करेगा और साथ में यह शपथ-पत्र भी सभी आबंटितों से लिया जाएगा कि वे घर के लिए मिले भूखंड पर किसी तरह की व्यवसायिक गतिविधि संचालित नहीं करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved