बदबू मार रहा था शव, खेत पर नौकर पहुंचा तो पता चला
इंदौर। इंदौर-उज्जैन (Indore-Ujjain Road) मार्ग स्थित सांवेर (Sanwer) में एक खेत में एक अज्ञात व्यक्ति की नग्न अवस्था में लाश (Death Body) मिलने से सनसनी फैल गई। लाश से बदबू आई तो खेत में काम करने वाले नौकर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस जांच में शव तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।
जानकारी अनुसार सांवेर पुलिस को खबर मिली थी कि सांवेर के एक खेत में लाश पड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा शव बुरी तरह कीचड़ में सना हुआ था और उसकी गर्दन और हाथों पर हथियारों से वार किए हुए थे। अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। जिस शख्स की लाश मिली है उसकी उम्र 40 वर्ष के आसपास है और वह ग्रामीण परिवेश का लग रहा है। हत्या कहां और किसने की इसकी गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस जुटी हुई है। गौरतलब है कि गत दिवस तराना में भी गर्दन और हाथ कटी हुई लाश मिली थी। उसकी भी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि इस अंधे कत्ल की गुत्थी भी सुलझाई जा सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved