पुराने घर से उठी अर्थी, सौतेले बाप से भी होगी पूछताछ
इन्दौर। अजयबाग कॉलोनी (Ajaybagh Colony) में परसों हुई केंद्रीय विद्यालय ( Kendriya Vidyalaya) के छात्र क्रिश विश्नार की संदिग्ध मौत ( Suspicious Death) के मामले में परिवारजनों ने उसकी मां कोमल तथा सौतेले बाप शैलेंद्र पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
कल जब क्रिश की अर्थी उठ रही थी तो मां कोमल घडिय़ाली आंसू बहाने पहुंची, लेकिन मृतक के परिजनों ने गालियां देते हुए भगा दिया। क्रिश की अर्थी उसके पुराने घर मुराई मोहल्ले Murai Mohalla) छावनी से उठी। पुलिस (Police) का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम (Post-mortem) रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक कुछ कहना जल्दबाजी होगी। बताया जा रहा है कि क्रिश की मौत के बाद उसकी मां शव को फंदे से उतारकर एमवाय ले गई थी और फिर परिजनों को सूचना दी कि उसने फांसी लगा ली। क्रिश का मां से कई दिनों से विवाद चल रहा था। वह उसकी दूसरी शादी के खिलाफ था। टीआई इंद्रेश त्रिपाठी का कहना है कि आज उसकी मां और सौतेले पिता के अलावा अन्य लोगों से भी पूछताछ कर बयान लिए जाएंगे। गौरतलब रहे कि महिला के पति की मौत पांच साल पूर्व हो गई थी और उसने बाद में दूसरी शादी कर ली थी। उसका एक बेटा अलग रहता है, जबकि क्रिश उसके साथ ही रहता था, लेकिन मां और उसका सौतेला बाप उसे टार्चर करते थे। इससे वह परेशान था। यही नहीं इसके चलते उसने पढ़ाई भी छोड़ दी थी। कुछ दिन पूर्व वह अपने भाई के यहां भी रहने चला गया था, लेकिन वापस मां के यहां आ गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved