• img-fluid

    इंदौर: 24 से ज्यादा घण्टे गुजरने के बाद डीएफओ ने आई टी परिसर में तेंदुआ होने की पुष्टि की

  • January 17, 2024

    इंदौर। 24 से ज्यादा घण्टे गुजरने के बाद पद चिन्हों (footprints) की स्पष्ट पहचान हो जाने के आधार पर वन विभाग (Forest department) के अधिकारी ने इंफोसिस परिसर (Infosys Campus) के पीछे तेंदुआ (panther) होने की पुष्टि करते हुए 2 अन्य बच्चे (शावक) होने की सम्भावना जताई है।

    इंदौर डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि कल से हमने सर्चिंग ऑपरेशन चला रखा है, मगर आज तक तेंदुए के पद चिन्हों के अलावा तेंदुआ कंही नजर नही आया है, मगर परिसर के खेत मे मिले पद चिन्हों की पहचान करने के बाद यह साबित हो गया है कि यह पद चिन्ह तेंदुए सहित 2 अन्य शावकों के है। इसके बाद से इंफोसिस टीसीएस के स्टाफ को अलर्ट कर दिया है। वन विभाग की राला मण्डल के रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए इंफोसिस परिसर में कल से ही डेरा डाल रखा है।


    गौरतलब है कि कल बीएसएफ अधिकारी ने सुपर कॉरिडोर पर मोर्ननिंग वॉक के दौरान इंफोसिस कम्पनी के सिक्युरिटी अधिकारी को उसके परिसर में तेंदुआ घुसने की सूचना दी थी। इसके बाद इंफोसिस आईटी कम्पनी ने वन विभाग को फोन पर सारी जानकारी दी। तब कल दोपहर से ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम इंफोसिस टीसीएस सुपर कॉरिडोर के आसपास इलाके में तेंदुए की तलाश में चप्पा चप्पा छान रही है।

    Share:

    CM मोहन यादव के इंदौर भ्रमण के लिए राजवाड़ा पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण

    Wed Jan 17 , 2024
    इंदौर: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Mohan Yadav) आज इंदौर भ्रमण (Indore tour) पर रहेंगे। राजवाड़ा (Rajwada) पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव के रोड शो (Road Show) को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर को देंगे विभिन्न सौगात […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved