जघन्य हत्या का पर्दाफाश…पति हिरासत में…
इंदौर। बीते दिनों देपालपुर क्षेत्र (Depalpur area) में कुएं में मिली महिला (woman) की लाश (corpse) का मामला हत्या (murder) का निकला। उसकी पति और ससुराल वालों (in-laws) ने जघन्य हत्या (heinous murder) कर लाश कुएं में फेंक दी थी। पुलिस (police) ने आरोपियों को हिरासत (custody) में लिया है।
ग्रामीण एसपी भागवतसिंह बिरदे (Bhagwat Singh Birde) ने बताया कि बीते दिनों बेगंदा गांव (Beganda village) में दूध कारोबारी की बहू वर्षा की लाश कुएं में मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post-mortem report) में साफ हुआ कि उसकी हत्या की गई थी। दरअसल वर्षा की गुमशुदगी (missing) की रिपोर्ट उसके पति मोहित ने लिखाई थी। उसका कहना था कि वर्षा बिना बताए कहीं चली गई। बाद में कुएं में उसकी लाश मिली। पुलिस ने कड़ी-दर-कड़ी इस हत्याकांड की जांच की और फिर मामले से पर्दा उठाया। दरअसल गांव के जीतू पटेल की दूध डेरी पर लगे कैमरों में वर्षा की लाश को पति मोहित मोटरसाइकिल से घसीटते ले जाते हुए कैद हुआ। इसके बाद मोहित से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने वारदात करना कबूल कर लिया। बताया जा रहा है कि हत्या में मोहित के अलावा उसके परिवार के कुछ लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved