• img-fluid

    इंदौर : जनसुनवाई में शिकायत के बाद प्रिंस स्टेट कॉलोनी में लगा शिविर

  • July 06, 2024

    रजिस्ट्री नहीं तो राशि दिलवाने की कार्रवाई की जा रही है

    इंदौर। लंबे समय से कॉलोनाइजर (Colonizer) द्वारा धोखाधड़ी (Fraud) किए जाने की शिकायत लेकर पहुंच रहे प्रिंस स्टेट कॉलोनी (Prince State Colony) के रहवासियों को आखिरकार अब न्याय (Justice) मिल सकेगा। प्रशासन (Administration) ने शिविर (camp) लगाकर सुनवाई और निराकरण करना शुरू कर दिया है।



    कॉलोनी सेल के प्रभारी एसडीएम प्रदीप सोनी ने बताया कि प्रिंस स्टेट कॉलोनी लसूडिय़ा मोरी के रहवासियों द्वारा जनसुनवाई में 23 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई गई थी। कॉलोनी की जांच के बाद कई मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि कॉलोनी के सदस्यों ने अपनी शिकायत में कहा है कि प्लॉटधारकों को पूरा पैसा लेने के बाद भी कॉलोनाइजर ने कब्जा नहीं दिया है। कई जगह एक ही प्लॉट को अलग-अलग व्यक्तियों को बेच दिया गया है। विकास कार्य नहीं करने एवं ली गई राशि वापस नहीं लौटाने सहित कई शिकायतें भी सामने आई हंै। इन सभी शिकायतों का निराकरण करवाकर वास्तविक सदस्यों को उनका प्लॉट दिलाया जाएगा एवं अन्य सदस्यों को कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से राशि भी वापस करवाने का कार्य किया जा रहा है।

    अलग-अलग दल किए गठित
    समस्या के निराकरण के लिए एसडीम जूनी इंदौर घनश्याम धनगर को नोडल प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि रहवासियों एवं प्लॉटधारकों की शिकायतों के निराकरण के लिए आज सुबह से कॉलोनी कैंपस में शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें एसडीएम धनगर और एसडीएम रोशनी वर्धमान के नेतृत्व में अलग-अलग दल गठित कर सुनवाई की जा रही है। एसडीएम धनगर और वर्धमान ने बताया कि शिविर लगाकर कॉलोनी के सभी प्लॉटधारकों एवं सदस्यों को सूचना पत्र जारी कर बुलाया गया है। यहां कई शिकायतकर्ता भी पहुंचेंगे, जिसके लिए एसडीएम के साथ तहसीलदार कमलेश कुशवाहा व विकास रघुवंशी के अलावा राजस्व निरीक्षक मनीष चतुर्वेदी, मनीष भार्गव और पटवारी शरद शर्मा आवेदन एवं दस्तावेजों का परीक्षण कर उसका निराकरण करेंगे।

    Share:

    ‘किल’ फिल्म का नाम होना चाहिए था -‘छोटा एनिमल’

    Sat Jul 6 , 2024
    फिल्म समीक्षा ‘किल’ कभी रोमांटिक फिल्में बनाने के लिए मशहूर धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) की प्योर एक्शन फिल्म है ‘किल’ (‘Kill’)। ट्रेन एक्शन थ्रिलर (Train action thriller) । फिल्म के अधिकांश कलाकार नए हैं। स्थापित कलाकारों में आशीष विद्यार्थी, हर्षा छाया ही हैं। यह पूरी फिल्म एक रात की, एक ट्रेन यात्रा की, ट्रेन के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved