img-fluid

INDORE : कड़ाके की ठंड में भी वीकेंड मनाने के बाद, पब से निकले मदहोश युवक-युवतियां पुलिस को चकमा देकर भागे

December 19, 2021

सयाजी की पार्किंग में पुलिस के डर के मारे छिपकर बैठे थे, ड्रिंक एंड ड्राइव की कार्रवाई
इन्दौर। कड़ाके की ठंड (Cold) में लोग तो घर से निकलने से बचे, लेकिन वीकेंड (Weekend) में पबों पर जाने के शौकीन युवक-युवतियां सडक़ों पर रात को नशे में धुत होकर गाडिय़ों में घूमने निकले। पुलिस चैकिंग (Police Checking) में कई पर कार्रवाई हुई। ड्रिंक एन ड्राइव (Drink and Drive) के केस भी बनाए गए। एक कार में सवार युवक-युवितयों को पुलिस (Police) ने रोका तो कार्रवाई के बीच वे भाग गए। हालांकि बाद में उन्हें पकडऩे के लिए सर्चिंग अभियान चलाया और आखिर वे पुलिस के हत्थे आ ही गए।


विजय नगर पुलिस (Vijay Nagar Police) ने हर बार कि तरह शनिवार रात को वीकेंड चैकिंग अभियान (Weekend Checking Campaign) चलाया। इस दौरान पुलिस ने ड्रोन कैमरे से नजर भी रखी। एक दर्जन नशेड़ी वाहन चालकों पर ओवर स्पीडिंग (Over Speeding) और ड्रिंक एन ड्राइव की कार्रवाई की है। एक कार में सवार चार युवक-युवतियों को पुलिस ने रोका और पूछताछ की तो वे नशे में इतने धुत थे कि न बात कर पा रहे थे और न ही गाड़ी से उतरकर खड़े हो पा रहे थे। पूछताछ में पता लगा कि विजयनगर क्षेत्र (Vijayanagara Area) के एक पब से वे पार्टी मनाकर आ रहे थे। पुलिस जैसे ही कार चला रहे युवक को अलग ले जाकर पूछताछ करने लगी तो कार को उसमें सवार अन्य युवक-युवतियां भगा ले गए। पुलिस की अलग-अलग टीमें उनके पीछे लगी तो वे सायाजी (Sayaji) की पार्किंग में कार खड़ी कर बैठे मिले। पुलिस सभी को पकडक़र चेकिंग पाइंट तक ले गई। इसके बाद उन पर कार्रवाई की। एक कार सवार ने चेकिंग के दौरान पुलिस से विवाद भी किया।


रीगल, कनाडिय़ा, बायपास सहित अन्य जगह भी सघन चेकिंग
शहर के पूर्वी क्षेत्र में रीगल तिराहा(Regal Tiraha) , कनाडिय़ा बायपास, तेजाजीनगर बायपास, खजराना का स्टार चौराहा (Star Chauraha ) सहित अन्य जगह भी सघन चेकिंग अभियान चलाए। यहां ज्यादातर युवक-युवतियां ही सडक़ पर घूमते नजर आए। पुलिस ने इन घुमक्कड़ों को रोककर फटकार भी लगाई। कुछ को समझाइश देकर छोड़ दिया, लेकिन जो ज्यादा नशे में थे, उनके खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव (Drink and Drive) और ओवर स्पीड (Over Speeding) के तहत कार्रवाई की। इनके वाहन भी जब्त कर लिए गए। बमुश्किल यह युवक-युवतियां अपने घरों तक पहुंचे।

Share:

अब नहीं जलेंगे सरकारी अलाव

Sun Dec 19 , 2021
प्रदूषण स्तर सुधारने की कवायद के चलते हर बार निगम कडक़ड़ाती ठंड में कई स्थानों पर सरकारी अलाव जलवाता रहा है, लेकिन इस बार से बंद हुई परम्परा इंदौर। हर बार नगर निगम (municipal Corporation) कडक़ड़ाती सर्दी के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर झोनों के माध्यम से सरकारी अलाव (government bonfire) जलाने की कार्रवाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved